
मंदसौर । जिला चिकित्सालय में पदस्थ नर्स श्रीमती अरबीना शेख का सकल ब्राह्मण समाज के युवाओं ने सकल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा और सिविल सर्जन डॉ अधीर मिश्रा के संग हेमंत शर्मा, चेतन जोशी, डॉ हिमांशु यजुर्वेदी, राजेश पाठक, जितेन्द्र व्यास, नीरज जोशी, रवि व्यास, आशीष त्रिवेदी ने सम्मान कर अभिनन्दन किया ।
उल्लेखनीय है कि मन्दसौर निवासी श्रीमती अरबीना शेख पुरे मध्य प्रदेश से एकमात्र नर्स है जिनको नॅशनल फ्लोरेंस नाईटएंगेल आवार्ड राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया है । सकल ब्राह्मण समाज युवाओं ने इस अवसर पर बताया कि ब्राह्मण समाज हर उस व्यक्ति का सम्मान करेगा जिसने मन्दसौर, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सेवाओं और कार्या से उपलब्धि हासिल की है ।