You are here
Home > देश > BS-3 का पूरा स्टॉक बेच दिया: हीरो मोटोकॉर्प

BS-3 का पूरा स्टॉक बेच दिया: हीरो मोटोकॉर्प

दोपहिया वाहन के बाजार की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय के आज से प्रभावी होने जा रहे प्रतिबंध से पहले उसने अपने बीएस-तीन स्टॉक को बेच दिया है। कंपनी ने अपने स्टॉक को निपटाने के लिए अपने बीएस-तीन उत्सर्जन मानक वाले स्कूटरों और मोटरसाइकिलों पर 12,500 रुपये की छूट की पेशकश की थी।

हीरो मोटरकॉर्प के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ पवन मुंजाल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘दो दिनों में बीएस-तीन स्टॉक के निपटारे के उद्देश्य से हमारे डीलरों की सहायता करने के लिए हमने रणनीतिक कदम उठाये और ग्राहकों को सहुलियत प्रदान की।’ उन्होंने कहा कि 31 मार्च की समाप्ति पर हम अपने पूरे बीएस-3 इंवेन्टरी को बेच देंगे। मुंजाल ने कहा कि कंपनी एक मार्च से केवल बीएस-चार अनुपालन वाले वाहनों का विनिर्माण करेगी और न्यायालय के आदेश के अनुसार एक अप्रैल से केवल बीएस-चार वाहनों को बेचने के लिए पूरी तरह से तैयार है और कंपनी सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में इस फैसले का स्वागत करती है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top