You are here
Home > राज्य और शहर > बस स्टैण्ड पर स्तनपान कक्ष का किया नपाध्यक्ष बंधवार ने लोकार्पण

बस स्टैण्ड पर स्तनपान कक्ष का किया नपाध्यक्ष बंधवार ने लोकार्पण

महिला यात्रियो की सुविधा हेतु सराहनीय पहल

मंदसौर । मंदसौर छोटे बच्चो की माताओं को यात्रा के दौरान अपने बच्चो को स्तनपान कराने के लिये उपयुक्त स्थान नही मिलने के कारण परेशानी का सामना करता पड़ता है। महिला यात्रियो की इस समस्या के समाधान के लिये पं नेहरू बस स्टेण्ड स्थित यात्री प्रतिक्षालय में राजस्थान रोड़वेज टिकट काउंटर के समीप नपा परिषद के द्वारा आवंटित किये गये स्थान पर स्तनपान कक्ष प्रारंभ कर दिया गया है। इसका संचालन जैन सोश्यल ग्रुप गेटर संगीनी फोरम के द्वारा होगा।

संगीनी फोरम ने स्तनपान कक्ष के लोकार्पण हेतु कल गुरूवार को भव्य समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार  मुख्य अतिथि के रूप में शमिल हुए। अखिल भारतीय स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस की श्रीमति शशि मारू, जैन सोश्यल  ग्रुप ग्रेटर अध्यक्ष मुकेश धींग काका, संस्थापक अध्यक्ष कांतिलाल रातडिया विशेष अतिथि के रूप में शमिल हुए । कार्यक्रम में संगीनी फोरम  अध्यक्षा श्रीमति किरण कोठारी, क्षैत्रीय पार्षद विनोद डगवार, श्रीमति किरण कोठारी भी मंचासीन थी ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार ने कहा परेशानी न हो इसके लिये नपा परिषद ने जैन सोश्यल ग्रुप संगीनी फोरम की मांग पर बस स्टेण्ड पर स्तनपान कक्ष आवंटित किया है। महिला यात्री इस कक्ष में जाकर अप ने छोटे बच्चो को दूध पान करा सकेगी। नपा परिषद समय समय पर सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनो की मांग पर इस प्रकार के कार्या में पुरा सहयोग करती है। संगीनी फोरम की अध्यक्षा श्रीमति रेखा रातडिया पिछले एक वर्ष से इस स्थान के लिये प्रयत्न कर रही थी। नपा ने इस कक्ष को आवंटित करने के बाद इसकी जिम्मेदारी संगीनी फोरम को दी है ।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए संगीनी फोरम की अध्यक्षा श्रीमति रेखा निर्विकार रातडिया ने कहा कि नपा परिषद ने हमारी मांग पर इतनी सुव्यवस्थित जगह हमें कक्ष प्रदान किया है। इसके लिये मै नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की आभारी हूॅ। संगीनी फोरम इस कक्ष की नियमित देखरेख करेगी तथा कक्ष में जो भी आवश्यकता होगी नपा उपलब्ध करायेगी। कार्यक्रम में अतिथियो का स्वागत संगीनी फोरम अध्यक्षा श्रीमति रेखा निर्विकार रातडिया, पूर्व अध्यक्ष किरण कोठारी, श्रीमति मंजुला धींग, श्रीमति सुनीता पहाडिया, श्रीमति सीमा मारू, श्रीमति राखी डांगी, श्रीमति सोनिया नाहर, श्रीमति सरिता जैन, श्रीमति निशा रांका, वंदना भटेवरा, लक्षिता कटारिया, अलका जेतावत, महेन्द्र जैन, रूचिका जैन, सुधा रातडिया, मिनाक्षी रातडिया, ज्योति चौरडिया, लक्ष्मी जेतावत, नीता कटारिया, माधुरी खाबिया, निशा कोटिफोडा, सारिका नाहटा, कमलेश कटारिया, प्रमेन्द्र चौरडिया, अनिल जैन सेंट्रल बैक, निर्विकार रातडिया आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निर्विकार रातडिया को उनके जन्मदिवस पर सभी अतिथियो व संगीनी फोरम की पदाधिकारीयो ने उन्हे जन्मदिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने फिता काटकर स्तनपान कक्ष को लोकार्पित किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल जैन सेंट्रल बैंक ने किया व आभार माधुरी खाबिया ने माना। कार्यक्रम में बडी संख्या में गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top