
मंदसौर । यातायात पुलिस ने आज एक सराहनीय पहल प्रारंभ की । यातायात पुलिस ने मंदसौर स्थित पं.नेहरू बस स्टैण्ड पर पहुंचकर बस के ड्रायवरों, ऑटो एवं टेम्पो के ड्रायवरों को शराब पीकर वाहन ना चलाने की समझाईश दी ।
यातायात पुलिस की ओर से यातायात प्रभारी पी.एन. शर्मा ने बस स्टैण्ड पर ऑटो रिक्शा ड्रायवरों, टेम्पो के चालकों एवं बस के ड्रायवरों को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी भी साथ ही उन्हें पेम्पलेट भी वितरित किए । साथ ही यातायात पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर पेम्पलेट लगाकर आम जनता को भी नशे से होने वाली समस्याएं एवं दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए नशा न करने की सलाह दी ।