
मंदसौर । मंदसौर जिला मुख्यालय के समीप पिपलियामंडी में कार असंतुलित होने से सड़क के नीचे उतरकर क्षतिग्रस्त हो गई, मंडी व्यापारी घायल हो गया, जिसे मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार मंडी व्यापारी टीलाखेड़ा निवासी भेरुशंकर पिता चंपालाल माली (एमपी 14 बी 3456) से बुधवार प्रातः 8.30 बजे नारायणगढ़ की ओर जा रहे थे, इसी दौरान पिपलिया-मनासा मार्ग पर लूनाहेड़ा फंटे पर कार असंतुलित होने से सड़क के नीचे उतरकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में भेरुशंकर को सिर, हाथ व पैर में चोंटे आई, बाद में उन्हें मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया ।