
मंदसौर संदेश/मंदसौर
सेन्ट थॉमस विद्यालय परिवार ने प्राचार्या सिस्टर सजीवा के मार्गदर्शन मे कारगिल विजय दिवस की जीत का जश्न को शहीदो की शहादत को नमन करते हुए मनाया गया । संस्था मेनेजर फॉदर केनेडी थॉमस ने कारगिल मे शहीद सैनिको की विरता को याद करते हुए श्रंद्धांजली देते हुए कहा कि कारगिल युद्व के दौरान भारतीय सेना ने अपने प्राणों की आहुती देते हुए घुसपेठियों को खदेड़ दिया था। कारगिल मे शहीद हुए जवानों की शहादत को भुला नही सकता है। आज उन्ही जवानों के शहादत की सालगिरह है। तब से हल साल कारगिल मे तिरंगा लहराये जाने वाले इस दिन को विजय दिवस के रूप मे मनाया जाता है। कारगिल विजय दिवस स्वंतत्र भारत के लिए महत्वपूर्ण दिवस है ।
विद्यालय के विद्यार्थीयों ने शिक्षिका श्रीमती राधा सिखवाल, श्रीमती प्रिति चौहान, शिक्षक श्री जितेन्द्र कनोजिया, शिवा गोवास्मी, श्रीमती प्रियंका शर्मा व कारूलाल के सहयोग से कारगिल युद्व के कुकर थांग प्वाईंट के दृश्य को साकार करते हुए नृत्य नाटिका की ओजस्वी प्रस्तुती दी। कारगिल विजय दिवस की 18वीं वर्षगांठ के गौरवशाली कार्यक्रम का संचालन छात्र अमितेश शर्मा व छात्रा चांदनी कल्याणी ने इस विजय गाथा के श्रणो को यादगार शब्दो के रूप मे विद्यालय मंच पर प्रस्तुत किया। छात्रा गर्विता गर्ग ने शहीदो के सम्मान मे कवितामय आभार प्रस्तुत किया । उक्त जानकारी संस्था की पीआरओ श्रीमती संगीतासिंह रावत ने दी ।