
प्रतापगढ़ । स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, ब्लॉक अरनोद में नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रेल 2017 से प्रारम्भ होने के साथ ही विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी आरम्भ हो चुकी है। इसी के अंतर्गत दिनांक 14अप्रेल 2017 को डॉ. भीमराव आंबेडकर दिवस एवं दिनांक 18 अप्रेल 2017 को वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाया गया। विद्यार्थियों ने जोरशोर से अपनी भागीदारी निभाई साथ ही विद्यालय स्टॉफ ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र बोराणा ने छात्रों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा हेरिटेज दिवस के अवसर पर हमारी धरोहर, विरासत एवं संस्कृति को पहचानने और उसके संरक्षण के बारे में बताया हमें अपनी विरासत को बचाना हैं एवं अतीत के बारे में जानकारी रखना हैं तभी हम हमारे राष्ट्र को पहचान पाएंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को आह्नान करते हुए कहा कि स्कूल प्रतिदिन समय से आएंगे तो ही शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य पूरा हो सकता हैं । कार्यक्रम का संचालन मोहर सिंह मीणा वरिष्ठ अध्यापक ने किया, आभार ओंकार लाल मीणा ने व्यक्त किया ।