
प्रतापगढ़ । समाजसेवी किशोर छाबड़ा ने बताया की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छट का त्यौहार धुमधाम से मनाया गया। छाबडा ने बताया कि पटना व मुबंई के लोग भी इस त्यौहार का मनाते है। विशेष यूपी, बिहार, पटना, झारखंड के वासियों द्वारा इस त्यौहार को मनाया जाता है । आज गुरुवार को दिपेश्रवर महादेव तालाब पर सांय 5 बजकर 30 बजे सुर्य अस्त के पहले पुजा अर्चना कर विशेष रूप से मनाया गया। इस त्यौहार को मनाने के लिए मौसंबी, मुली, केले, अनार का भोग लगाकर महाआरती की गई। यह त्योहार 4 दिन तक मनाया जाता है । इस त्योहार पर 4 दिन तक वृत रखा जाता है । छट पर ड़ुबते हुए सुरज की अर्क दिया जाता है व सवेरे सातम की सवेरे 6,24 उगते हुए सुरज की अर्क दिया जाता है तत्पश्चात अपना उपवास खोला जाता है।