You are here
Home > राज्य और शहर > परिवार के पांच लोगों की एक साथ उठी अर्थियां

परिवार के पांच लोगों की एक साथ उठी अर्थियां

छिंदवाड़ा। जिले के बारगी गांव में सहकारी समिति में हुई आगजनी की घटना में 13 लोगों की मौत हो गई थी। सभी के शवों का तीन डॉक्टरों की एक टीम ने पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद शवों को परिजनों को सौप दिया गया। घटना में हर्रई से लगे बिछुआ गांव के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी, जिनका शनिवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया।

जैसे ही घर एक साथ पांच अर्थियां उठी तो पूरा गांव में मातम छा गया। इसी तरह मुआरसानी से निवासी 3 लोगों की मौत हुई, इनमें मां, बेटे के साथ एक अन्य महिला शामिल है। बारगी से 2 लोगों की अर्थी उठी।

इस दौरान वहां छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री गौरीशंकर बिसेन, विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह और उत्तम सिंह ठाकुर भी मौजूद थे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी और 10-10 हजार रुपए का अतिरिक्त मुआवजा देने की घोषणा भी की। इस दौरान मृतकों की आत्मा को शांति के लिए मौन भी रखा।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top