
पटना। बिहार में महागठबंधन में विवाद बढ़ता जा रहा है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद नेता तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करने की सिफारिश राज्यपाल से कर सकते हैं। जदयू सूत्रों का कहना है कि अपनी ‘सुशासन बाबू’ की छवि को बरकरार रखते हुए मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़ गये हैं जिससे या तो तेजस्वी को इस्तीफा देना होगा या फिर उन्हें बर्खास्त किया जायेगा। जदयू ने राजद को तेजस्वी यादव के बारे में निर्णय करने के लिए आज तक का वक्त दिया था और प्रयास किया था कि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते तेजस्वी यादव पद छोड़ दें लेकिन राजद ने तेजस्वी के इस्तीफे की मांग ठुकरा दी है।
माना जा रहा है कि जदयू का दबाव बढ़ा तो राजद के सभी मंत्री सरकार से इस्तीफा देंगे और पार्टी नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन देगी। राजद जानता है कि भाजपा नीतीश सरकार को गिरने नहीं देगी इसलिए वह नीतीश सरकार का साथ नहीं छोड़ना चाहती।