
उन्हेल । झालावाड़ा जिले के उन्हेल थाना परिसर में थानाधिकारी प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मुख्य रुप से बाल विवाह रोकथाम पर चर्चा हुई । थानाधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में कहीं पर भी बाल विवाह नहीं करें यदि होता है तो प्रशासन को सूचना दे व रुकवाए । सीएलजी सदस्य चांदमल जैन ने कस्बे में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही व कस्बे में स्ट्रीट लाइट लगाने पर भी चर्चा हुई । बैठक में थाना क्षेत्र के कागड़िया के उपसरपंच सुल्तान सिंह ने छोटी कालीसिंध नदी पर बांध बनाने की बात रखी जिसे थानाधिकारी ने इस बात को ऊपर तक पहुंचाने की बात कही ।
बैठक में सीएलजी सदस्य शंकर सिंह बन्ना, चांदमल जैन, सरपंच प्रतिनिधि शिव सिंह चौहान, कागड़िया उपसरपंच सुल्तान सिंह, नरवर सिंह खेड़ा, फूल सिंह चाडा, कालूराम वर्मा आदि सीएलजी सदस्य उपस्थित थे ।