
नई दिल्ली । इस साल चीन की दिवाली फीकी रहने वाली है, वजह है एसोचैम की एक रिपोर्ट।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल दिवाली पर चीनी उत्पादों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 40-45 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है। कहा जा रहा है कि भारतीय इस बार घरेलू उत्पादों की खरीददारी में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
एसोचैम के मुताबिक, ‘इस साल 40-45 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है। चीनी उत्पादों में लाइट्स, लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति, लैंपशेड्स, रंगोली और पटाखे शामिल हैं। इस सर्वे में शामिल किए गए ज्यादात्तर दुकानदारों ने बताया कि ग्राहक भारतीय उत्पादों की मांग कर रहे हैं।
एक अनुमान के मुताबिक पिछले साल यानि 2016 में चीनी उत्पादों की बिक्री 65 हजार करोड़ के आसपास थी जिसमें 4 हजार करोड़ रुपए के खिलौने, फैंसी लाइट्स, गिफ्ट आइटम और सजावट का सामान था।