
कलेक्टर नेहा गिरि एवं सभापति कमलेश डोसी ने किया शिविर का निरीक्षण
प्रतापगढ़ । राज्य सरकार की खास पहल पर शहरी क्षेत्रा के वाशिंदों को राहत देने के लिए शुरू किए गए मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविरों के पहले ही दिन अपने लंबित काम कराने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक उमड़े।
प्रतापगढ नगर परिषद के वार्ड एक के लिए बगवास के राजकीय उप्रावि में हुए शिविर में जिला कलेक्टर नेहा गिरि एवं सभापति कमलेश डोसी ने शिरकत की और शिविर के लाभान्वितों से चर्चा कर व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों से कहा कि वे शिविर में होने वाले कार्या का समुचित प्रचार-प्रसार करें और संबंधित लोगों से चर्चा कर यह सुनिश्चित करें कि अधिकतम लाभ लोगों को मिले। उन्होंने सभापति व आयुक्त से कहा कि अभियान के दौरान नगर परिषद की पैराफेरी में मौजूद कच्ची बस्तियों के लोगों को भी पट्टे दिए जाने हैं, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर लोगों को राहत दें। उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस अभियान को केवल पट्टा वितरण के लिए ही नहीं समझें, इसमें अनेक कार्य होने हैं, जिनकी जानकारी लें और लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिले में वनाधिकार के पट्टे और ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टे जारी किए जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से पहले से ही काम चल रहा है। शहरी क्षेत्र के लिए लोगों के लिए शुरू किया गया यह कार्यक्रम भी उनके लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कह कि वार्ड पार्षदगण, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी और मीडियाकर्मी इन शिविरों में हो सकने वाले कार्यों का समुचित प्रचार-प्रसार करें। एक वार्ड का शिविर संपन्न होने के बाद भी उस वार्ड के लोग दूसरे शिविरों में अथवा नगर परिषद कार्यालय में जाकर इन कार्यों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बताया कि गर्मी के मौसम और नागरिकों की सुविधा को देखते हुए इन शिविरों का आयोजन नगर परिषद परिसर की बजाय संबंधित वार्ड में ही रखा गया है। उन्होंने कहा कि आगामी शिविरों में बीएलओ भी पुरानी वोटर लिस्ट के साथ मौजूद रहेंगे ताकि लोगों को इसमें दिक्कत नहीं हो। नए वोटर आईडी के लिए भी बीएलओ को आवेदन किया जा सकेगा। उन्होंने वार्डवार प्री-शिविर आयोजित करने, शिविर स्थल पर फोटोकॉपी की व्यवस्था करने, शिविरों में आधार एवं भामाशाह नामांकन करने तथा बैंक खातों को आधार नंबर से लिंकेज करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान संपूर्ण स्वच्छता मिशन पर भी चर्चा की और कहा कि नागरिकों के सहयोग से ही अभियान संपूर्ण तौर पर सफल हो सकता है।
सभापति कमलेश डोसी ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर नागरिकों के लिए वरदान साबित होंगे। सरकार से बहुत से नियमों में अभियान के तहत शिथिलता प्रदान की है, जिसका लाभ आमजन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई तक शिविर चलेंगे, उसके बाद भी दिसंबर तक अभियान जारी रहेगा। इस दौरान कच्ची बस्तियों का नियमन किया जाएगा। लीज में विलंब पर भी पैनल्टी व ब्याज से मुक्त किया गया है। खांचा भूमि का दायरा बढाया गया है। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान अधिक से अधिक लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं में लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान कमिश्नर अशोक जैन, सहायक नगर नियोजक रमेश परिहार, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी वं कर्मचारी मौजदू थे।