
सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिये चलाया जा रहा है विशेष अभियान
मंदसौर। नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार एवं नपाधिकारी श्रीमती सविता प्रधान ने नगर के सार्वजनिक स्थानों की सफाई के लिये विशेष सफाई अभियान प्रारंभ किया है। गुरूवार को महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड यात्री प्रतिक्षालय की विशेष सफाई की गई। बुधवार को पं. गजा महाराज शापिंग कॉम्पलेक्स (घण्टाघर) की विशेष सफाई की गई। दोनों स्थानों पर पहुंचकर मुख्य नपाधिकारी श्रीमती प्रधान ने सफाई कार्य का निरीक्षण किया तथा अपने हाथों से भी सफाई कार्य कर लोगों को सफाई कार्यों में भागीदारी करने की प्रेरणा दी। मुख्य नपाधिकारी श्रीमती प्रधान ने मौके पर उपस्थित कर्मचारी के.जी. उपाध्याय, जाकीर भाई व वार्ड के सफाई दरोगाओं को निर्देश भी दिये।