You are here
Home > राज्य और शहर > कलेक्टर ने किया बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण

मंदसौर । कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने आज शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (एमपी बोर्ड) भोपाल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड कक्षाओं की परीक्षा कापियों के मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी जिला योजना अधिकारी डॉ. जेके जैन, शाला प्राचार्य पीआर परमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे ।

कलेक्टर सिंह ने कक्षों में जाकर मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा किये जा रहे कापियों के मूल्यांकन कार्य का सघन मुआयना किया। कक्ष प्रभारी एवं सह प्रभारियों से मूल्यांकन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। शाला के आठ कक्षों में दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा कापियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। शाला प्राचार्य ने बताया कि बोर्ड कक्षाओं की कापियों के मूल्यांकन हेतु मंदसौर जिले के कुल 435 परीक्षक/मूल्यांकनकर्ता नियुक्त किये गये है। ये परीक्षक/मूल्यांकनकर्ता विषयवार चयनित किये गये है ।

प्रत्येक विषय की कापियों की जांच अलग-अलग कक्षों में की जा रही है। इन सभी मूल्यांकनकर्ताओं को माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा तय दर के अनुरूप प्रतिदिवस का मानदेय दिया जाता है। प्रत्येक मूल्यांकनकर्ता को एक दिन में न्यूनतम 30 व अधिकतम 45 परीक्षा कापियां जांचनी होती है।

उत्कृष्ट शाला प्राचार्य परमार ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के इस एकमात्र मूल्यांकन केन्द्र में कक्षा 10वीं की 92 हजार 874 कापियां और कक्षा 12वीं की 43 हजार 148 कापियां मूल्यांकन हेतु बोर्ड कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुई हैं। इनमें से कक्षा 10वीं की 17 हजार 249 और कक्षा 12वीं की 4 हजार 909 कापियों का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होने बताया कि मूल्यांकन कार्य संभवतः 15 अप्रैल तक पूरा हो जायेगा ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top