
प्रतापगढ़ । प्रभारी सचिव एमएस काला व जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने मंगलवार को धरियावद ब्लॉक के नलवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पीपल का वृक्षारोपण किया और रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी औरे मौके पर ही उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
प्रभारी सचिव एमएस काला ने ग्रामीणां की तस्ली पूर्वक एक-एक समस्याएं गंभीरता पूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियां को त्वरित गति से निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। उन्हांने कहा कि जनता की समस्याएं सुनना हमारा फर्ज हैं। अधिकारी किसी गरिब को इधर-उधर न भटकाएं और उनकी समस्याएं सुनें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के लिए पेयजल, बिजली, सड़क की सुविधा प्राथमिकता है एवं ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान करें। उन्हांने रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणां को शौचालय बनाने व स्वच्छता पर ध्यान दे। उन्होंने स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई। प्रभारी सचिव व जिला कलेक्टर के सामने नलवा ग्राम के लालाराम, शंकर, बाबुलाल का कई वर्षा से रह रहा परिवार ने चरनोट में तो उनको पंचायत द्वारा भूमी आवंटन की मांग रखी। इस संबंध में प्रभारी सचिव व जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी, ग्राम पंचायत एवं पटवारी को पूरी जांच पड़ताल करके, चारागाह भूमी के बदले प्रधानमंत्रा आवासीय योजना के तहत आबादी वाली क्षेत्रा में भूमी आवंटन करने के निर्देश दिए ।
जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने लोगों की समस्याएं सुनी और लोगों को बिजली बचाने की शपथ भी दिलाई गई और कहा कि सभी ग्रामवासी बिजली को बचाने के लिए एलईडी बल्ब का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करने को कहा जिससे बिजली के बिल की राशि कम आएगी। जिला कलःटर नेहा गिरि ने हाथ-हाथ बबली देवी को पालनहार योजना का लाभ दिलाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। चन्दाना ग्राम में ग्रामीणों ने अध्यापकों की कमी के चलते अध्यापक की व्यवस्था रखने की मांग रखी। ग्रामीणां ने ग्राम बेला में हैण्डपम्प लगाने, बेलीफला में बिजली कनेक्शन व कालुराम मीणा ने ग्रेवल सड़क बनाने की मांग की। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता को लेकर दिखाई गई फिल्मों को लोगों ने चाव से देखा और खूब पसंद किया।
इस दौरान प्रधान रूपलाल मीणा, एसीईओ रामेश्वर मीना, एसडीएम वरसिंह गरासिया, तहसीलदार भीमसिंह, सीएमएचओ डॉ. ओपी बैरवा, जिला रसद अधिकारी बनवारीलाल मीणा, समाज कल्याण अधिकारी जेपी चांवरिया, सचिव कालुराम, सरपंच पुरीलाल आदि अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मौजूद थे ।