
मंदसौर । सेन्ट थॉमस विद्यालय मे शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थीयों के सर्वागिण विकास हेतू कई गतिविधियों का आयोजन होता आ रहा है, उसी श्रंखृला मे हिन्दी वाद विवाद विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव, श्रीमती डॉली मंगल के सहयोग से कक्षा 9वी से 12वी के मध्य, बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट मे शिक्षिका श्रीमती जयश्री, श्रीमती इन्दु, श्रीमती श्वेता व श्रीमती प्रियंका के सहयोग से कक्षा 6टी से 8वी के मध्य, नृत्य प्रतियोगिता शिक्षिका श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती मोनिका जैन व श्रीमती गरिमा के सहयोग से कक्षा 3rd से 5th के मध्य प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। प्राचार्या सिस्टर सजीवा ने सभी प्रतिभागीयों को उनकी सुन्दर प्रस्तुतीयों व शिक्षकगणों को मार्गदर्शन देने हेतु बधाई व शुभकामनाऐं प्रदान की ।
इस अवसर पर संस्था मैनेजर फॉदर केनेडी थॉमस ने विद्यालय को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की तत्कालिन स्थिति से आप सभी वाकिफ है, विभिन्न माध्यमों से प्राप्त समाचारों से आप सभी जानकारी लेते रहते है। आज जरूरत है अपने व्यक्तिगत हित व दूसरों के भलाई के कार्य हेतू निर्णय लेने की। भेड चाल या दूसरे क्या कर रहे है उनको देखकर कार्य करने का तरीका सभी को बदलना पडेगा। आज देश मे धर्मगुरूओं या ईश्वर का ज्ञान देने वाले के मार्गदर्शन की आवश्यकता है। हम सभी को सार्वजनिक जीवन मे यह फैसले सोच समझ कर लेना होगें। उन्होने सभी प्रतियोगी विद्याथीयों व सहयोग करने वाले शिक्षकगणों की सराहना करी।
संस्था की जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती संगीतासिंह रावत ने यह जानकारी दी की कार्यक्रम का संचालन छात्रा नव्या सक्सैना व नन्हे मुन्ने गर्व व कनिष्क ने किया व आभार प्रदर्शन छात्रा मरियम ने प्रेषित किया ।