
’शहर में गंदगी व आवारा पशुओ की भरमार’
प्रतापगढ़ । शहर में व्याप्त गंदगी व् आवारा पशुओ की भरमार तथा कई समस्याओ को लेकर नगरपरिषद विपक्षी पार्षदों की और से सीएम् को शिकायत की जायेगी । सीएम को परिषद की धांधली से अवगत कराया जायेगा ।
नगरपरिषद उपसभापति डॉ विद्या राठौर ने बताया की नगरपरिषद की अनदेखी के चलते शहर में पर्याप्त साफ सफाई नही हो रही है जिससे शहर में मच्छरों की भरमार, जगह जगह गंदगी के ढेर लगे है, शहर भर में आवारा पशु, सूअर, कुत्ते स्वच्छन्द रूप से विचरण करके बीमारिया फैला रहे है, जिन्हें पकड़ने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है । शहर में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर कई बार विपक्षी पार्षदों द्वारा शिकायत करने के बावजूद आयुक्त द्वारा कोई भी ठोस कदम नही उठाये गये है । शहर में दीवाली का त्यौहार नजदीक आने के बावजूद शहर भर के गली-मोहल्लों व् कॉलोनियों की सड़को पर गड्ढे पड़े हुए है , जिनकी अभी तक परिषद ने मरम्मत तक नही करवाई है । स्वच्छता के नाम पर फर्जी आंकड़े पेश कर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष वाह-वाही लूटी जा रही है । डॉ राठौर ने कहा की इस संबंध में शीघ्र ही सीएम को पत्र भेजकर परिषद की खामियों से अवगत कराया जाएगा ।
शहर की व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गयी है, जहां त्यौहारो पर शहर में दो बार सफाई होती थी वहां अब एक बार भी पर्याप्त सफाई नही की जा रही है, वही सम्पूर्ण शहर में आवारा पशुओं की शरणस्थली बना हुआ है, इस बारे में विपक्ष द्वारा 3 बार जिलाधीश को भी अवगत कराया जा चुका है, इसके बावजूद ठोस कार्यवाही नही होने से अब इस मुद्दे पर विपक्षी पार्षदों द्वारा सीएम को शिकायत भेजी जायेगी ।