
मंदसौर संदेश/मंदसौर
बसई से कचनारा रोड़ बने एक वर्ष हुआ है एवं अभी इस रोड़ ने एक बरसात भी नहीं झेली है कि यह रोड़ आगे-आगे पाट और पीछे-पीछे सपाट वाला मामला चरितार्थ कर रहा है । इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से लगाकर विधायक तक ने शिकायतें की है परन्तु उन शिकायतों का कोई असर नहीं होता ।
बताया जाता है कि विगत दिनों सुवासरा विधानसभा के विधायक हरदीप सिंह डंग ने घटिया रेड़ निर्माण की शिकायत की थी उस शिकायत को विगत दिनों प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यालय भेज दी गई जबकि उक्त शिकायत लोक निर्माण विभाग के खिलाफ न कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के ।
झलारा से कचनारा के पीछे करीब एक किलोमीटर से ऊपर की सड़क पूर्ण रूप से उखड़ गई । जानकारी मिली कि इसकी शिकायत बड़े दमखम से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी ने की थी । उस पर लोक निर्माण विभाग ने करीब एक किलोमीटर का टुकड़ा वापस नया बनवा दिया। बाकि रोड़ की हालत भी बड़ी घटिया है ।
वहीं दूसरी ओर जग्गाखेड़ी से शक्करखेड़ी होते हुए माल्या रोड़ से रोड़ मिलाने का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है । लोक निर्माण विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी है कि यह रोड़ करीब छह किलोमीटर का है और ऐसी स्थिति में इस रोड़ का काम शुरू से ही घटिया चल रहा है और जिसकी शिकायतें लगातार की जा रही है परन्तु कोई शिकायत प्रधानमंत्री सड़क कार्यालय में भेज दी जाती है तो कोई शिकायत आर.ई.एस. में भेज रहे है । यानेकि शिकायत का कोई महत्व नहीं है । एक विभाग दूसरे विभाग को लिख रहा है कि यह मेरा कार्यक्षेत्र नहीं है…! और तीसरा विभाग चौथे विाग को लिख रहा है कि यह मेरा कार्यक्षेत्र नहीं है…! ऐसी स्थिति में शिकायतें इधर-उधर दौड़ रही है एवं शिकायत के बदले एक विशेष नोट लगा दिया जाता है कि जनप्रतिनिधि की प्राप्त शिकायत जांच हेतु उक्त विभाग को भेजी गई है ।
इसी प्रकार जानकारी प्राप्त हुई है कि लोक निर्माण विभाग नाहरगढ़-मुंदड़ी रोड़ अभी बनाया है । इस रोड़ को नाहरगढ़ लाकर जीरो पर छोड़ना था परन्तु इसी रास्ते में ही ड्राप कर दिया गया । इस कारण इस रोड़ का कोई औचित्य नहीं है । वहीं बताया जाता है कि इस रोड़ का ठेका करीब 22 प्रतिशत इशश्रि में हुआ है ऐसी स्थिति में सवा दो करोड़ रूपये अभी लोक निर्माण विभाग के पास मौजूद है । इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चाहते है कि इस रोड़ को बकाया पैसे में नाहरगढ़ लाकर जीरो में छोड़ा जाए ।