You are here
Home > देश > GST पर संसद की विशेष बैठक में भाग नहीं लेगी कांग्रेस

GST पर संसद की विशेष बैठक में भाग नहीं लेगी कांग्रेस

नई दिल्ली । कांग्रेस ने जीएसटी लागू करने की घोषणा के लिए 30 जून की मध्यरात्रि में बुलायी गयी संसद की विशेष बैठक में भाग नहीं लेने का आज निर्णय किया। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस जीएसटी लागू करने के बारे में विशेष बैठक में भाग नहीं लेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य नेताओं से मुलाकात के बाद यह निर्णय किया गया।

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने के अवसर पर 30 जून मध्यरात्रि को संसद में बुलायी गयी बैठक को लेकर कांग्रेस दुविधा में थी और उसने इस बारे में अन्य विपक्षी दलों से भी बातचीत की है। अन्य विपक्षी दलों द्वारा ऐसा ही किया जाने की संभावना है। तृणमूल कांग्रेस पहले ही इस समारोह का बहिष्कार की घोषणा कर चुकी है।

कुछ नेताओं का मानना है कि जीएसटी को जल्दबाजी में लागू किया जा रहा है तथा सभी पक्षों को ध्यान में नहीं रखा गया है जिसके कारण छोटे व्यापारियों एवं कारोबारियों के लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के स्वतंत्रता के समय दिए गये ‘नियति से किये गये वादे’ वाले ऐतिहासिक अवसर का महत्व कम नहीं करना चाहती। इसीलिए वह इस प्रकार के किसी कार्यक्रम में भाग लेने को इच्छुक नहीं है।

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी जीएसटी लागू करने के मामले में सरकार द्वारा जल्दबाजी दिखाये जाने को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि भाजपा ने विपक्ष में रहने के दौरान इस प्रणाली का विरोध किया था।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top