
नीमच। नीमच में आज कोरोना ने शतक पूरा करते हुए 117 कर लिए। लॉकडाउन 1, 2 की सफलता के बाद लॉकडाउन 3 के अंत में नीमच में कोरोना की ओपनिंग हुई और कोरोना की इस ओपनिंग ने लॉकडाउन 4 में अपना शतक पूरा किया और 117 पर पहुंच गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज रात्रि पौने 9 बजे नीमच जिले की 45 कोरोना सेम्पल रिपोर्ट आई, इनमें 20 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई तो वहीं 25 नए पॉजेटिव आ गए। इन 25 पॉजेटिव में 21 जावद के, 3 उम्मेदपुरा के और एक राजीव नगर क्षेत्र का है।
नीमच जिला पहुंचा 117 पर
25 नए पॉजेटिव के साथ ही अब जिले का आंकड़ा 117 पर पहुंच गया है।
नीमच पहुंची कोरोना सैंपल जांच की टू नॉट मशीन
नीमच जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे के विशेष प्रयासों और सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नीमच को कोरोना सैंपल जांच की सुविधा मिल गई है। सैंपल जांच के उपयोग में आने वाली टू नॉट मशीन मंगलवार को नीमच पहुंच गई है। उज्जैन से इंजीनियरों का दल बुधवार को नीमच पहुंचकर इस मशीन को इंस्टॉल करेंगे।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल ने बताया कि इस टू नॉट मशीन के नीमच में स्थापित हो जाने के बाद 28 या 29 मई से कोरोना सैंपल की जांच नीमच मे प्रारंभ होने की संभावना है। यह नीमच के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।