
मंदसौर, 19 July। मंदसौर जिले में आज कोरोना वायरस ने तिहरा शतक मार दिया। रविवार सुबह इनिंग की ओपनिंग करते हुए 10 कोरोना पॉजेटिव आये थे उसके बाद शाम को 16 कोरोना पॉजेटिव आ गए और दो दिन में कोरोना वायरस ने चौक्के-छक्के मारते हुए अपना तिहरा शतक भी पूरा कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को रतलाम लेब से 69 मंदसौर जिले से संबंधित कोरोना सेम्पल रिपोर्ट आई जिसमें 52 रिपोर्ट पॉजेटिव, 1 सेम्पल रिजेक्ट हुआ तथा 16 रिपोर्ट पॉजेटिव आई । जो पॉजेटिव आये उसमें बालागंज मंदसौर की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला। बालागंज बसेर एजेंसी के पास का 17 वर्षीय युवक। तैयबपुरा बोहराबाखल मंदसौर का 35 वर्षीय युवक। बालागंज सुतार गली मंदसौर का 26 वर्षीय युवक। वार्ड नं 33 प्रतापगढ़ रोड़ खानपुरा के 5पॉजेटिव जिसमें 16 वर्षीय बालिका, 18 वर्षीय युवती, 37 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला और 56 वर्षीय महिला शामिल है। गायरीखेड़ा मल्हारगढ के 3 पॉजेटिव जिसमें़ 22 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवती शामिल है। वार्ड नं 12 सीतामउ के 3 पॉजेटिव जिसमें 37 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय युवक, 48 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। वार्ड नं 5 सीतामउ का 65 वर्षीय बुजुर्ग पॉजेटिव आया है।
इस प्रकार अब मंदसौर जिले का कुल कोरोना पॉजेटिव आंकड़ा 304 हो गया है जिसमें 170 डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके है, 9 की मौत हुई है और एक्टिव केस अब 125 हो गए है।