You are here
Home > राज्य और शहर > टॉयलेट्स निर्माण के लिए गड्डा खुदाई में जिला पंचायत अध्यक्षा, कलेक्टर एवं एस पी ने लिया हिस्सा

टॉयलेट्स निर्माण के लिए गड्डा खुदाई में जिला पंचायत अध्यक्षा, कलेक्टर एवं एस पी ने लिया हिस्सा

मंदसौर । प्रदेश सरकार की मंशानुसार स्वच्छता ही सेवा का संदेश लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिलें में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मंदसौर जिले में भी 2 अक्टूबर तक 12,000 टॉयलेट बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें आज रविवार सुबह से ही पुरे जिले में गड्ढा खुदाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। गड्डा खुदाई के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गोस्वामी, कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ पंकज जैन, नाहरगढ एवं कयामपुर ग्राम पंचायत में शामिल हुये। कयामपुर के पास स्थित नाले पर बोरीबंधान का कार्य भी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के द्वारा किया गया।

नाहरगढ़ में 100 टॉयलेट बनाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी कार्यक्रम के तहत 165 टॉयलेट के निर्माण का कार्य आज गड्डा खुदवाकर प्रारंभ करा दिया गया। कयामपूर में 150 टॉयलेट पूर्ण हो चुके हैं तथा 181 टॉयलेट निर्माण कार्य के लिए आज गड्डे खुदवाकर कार्य प्रारंभ किया गया। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव एवं जनपद पंचायत सीतामऊ को निर्देश दिये कि ये सभी कार्य 2 अक्टूबर तक पूर्ण कराकर इन ग्राम पंचायतों को टोटल ओडीएफ कराने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत तीन कार्य निर्धारित किये गये है इनमें पहला कार्य पानी रोको अभियान के तहत खेतों में मेड बनाकर, तालाब के माध्यम से पानी रोकने का कार्य किया जाएगा। दूसरे चरण गांव में शौचालय निर्माण कार्य किया जायेंगे। तीसरे चरण में रबि सिजन में बोई जाने वाली फसलों की जानकारी किसानों को प्रदान की जाएगी तथा फसल बोने के लिए किसनों को फसलों की जानकारी, परामर्श एवं सुझाव दिए जाएंगे, तथा ऐसी फसल बोने के लिए जागरूक किया जायेगा कि कम से कम पानी में अधिक से अधिक उपज देने वाली फसल लेने का आग्रह किया जायेगा। गांव में स्वच्छता की जानकारी प्रदान करने के लिए रथ चलाए जा रहें है। जिनको स्वच्छता रथ कहा जाएगा इन रथों पर पोस्टर एवं ऑडियो/वीडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव के इस कार्यक्रम के दौरान प्रेरित होकर ग्राम नाहरगढ के लोगों द्वारा शोचालय निर्माण के लिए आवेदन दिये गये। ग्रामीणें के द्वारा शौचालय निर्माण के लिए राहत राशि की मांग की गई। इस पर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए पात्र हितग्राही को पात्रता के आधार पर शौचालय निर्माण के लिए राशि आवंटित कर दी जाएगी। गांव में पेयजल की समस्याओं को लेकर नाहरगढ़ में लोगों के द्वारा कलेक्टर को आवेदन दिए गए इस पर कलेक्टर श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल की समस्या को फौरन ठीक किया जायें। गरीबी रेखा से नीचे नाम जुड़वाने के लिए प्राप्त शिकायतों पर क्लेक्टर ने कहा कि वर्तमान में इस संबंध में सर्वे का कार्य संचालित है पात्र लोगों के नाम जोडने की कार्यवाही की जायेगी।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top