
प्रतापगढ़ । जिला प्रशासन एवं राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद की ओर से जिले के बारावरदा में गुरुवार को हुआ शिविर आमजन के लिए खासा उपयोगी साबित हुआ। सैकड़ों ग्रामीणों को शिविर का सीधा लाभ मिला और वे विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित हुए।
विधायक गौतम दक एवं जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक गौतम दक ने मातृभाषा राजस्थानी में दिए अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्रा वसुंधरा राजे ने जिले के लोगों के लिए संवेदन शीलता दिखाते हुए 912 करोड़ की पेयजल परियोजना स्वीकृत की है, जिसका लाभ जिले के 554 गांवों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार की ओर से सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को होनी चाहिए। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में गरीब से गरीब आदमी लाखों रुपए का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में करा सकता है। एक श्रमिक पंजीयन कार्ड से हजारों, लाखों रुपयों तक का लाभ श्रमिक परिवार को मिलता है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बारहवीं तक का विद्यालय खोला गया है।
कलेक्टर नेहा गिरि ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कांठल क्षेत्रा के विकास के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है तथा जनजाति क्षेत्राय विकास विभाग की ओर से भी विकास के लिए भरपूर धन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार की योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर जरूरतमंदों के लिए बहुत उपयोगी साबित होते हैं तथा अधिकारी आपके गांव में आकर आपकी समस्याओं का समाधान करते हैं तथा आमजन को योजनाओं का लाभ मिलता है। वनवासी कल्याण परिषद के नरेंद्र कुमार एवं जिला प्रचारक मनोज प्रताप ने परिषद की ओर से संचालित विभिन्न समाजोपयोगी गतिविधियों के बारे में बताया। शिविर प्रभारी प्रेमसिंह राणावत ने विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान प्रभुलाल पालीवाल, गजेंद्र कटारा, तरूणदास बैरागी, विक्रमसिंह चौहान, गणपत शर्मा, गणपत सुथार, पूरण, जगदीश वैष्णव, रंगलाल गुर्जर, मोहित जैन, मोहनलाल मीणा आदि ने सहयोगी भूमिका निभाई।
इस दौरान जिला कलेक्टर नेहा गिरि, विधायक गौतम दक एवं अन्य अतिथियों ने मौके पर ही दिव्यांग नानालाल को समाज कल्याण विभाग की ओर से ट्राईसाईकिल व दिव्यांग राजू को व्हील चैयर प्रदान की। बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया। शाम को हुए समापन समारोह मेंं परिषद की ओर से सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को पगड़ी व उपरना ओढाकर सम्मानित किया गया। शिविर प्रभारी प्रेमसिंह राणावत ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्रा आवास योजना में 157 ग्रामीणों को आवासीय सहायता स्वीकृत की गई। 58 ग्रामीणों को विधवा, वृद्धावस्था व विकलांग पेंशन के पीपीओ जारी किए गए। आठ श्रमिकों को पंजीयन कार्ड मिले। 177 का स्वास्थ्य जांच व उपचार कर दवा वितरण किया गया। इसके अलावा 124 अन्य प्रार्थना पत्रा प्राप्त हुए, जिन्हें संबंधित विभाग में भेजा जाकर उनका निस्तारण कराया जाएगा। पालनहार में पांच प्रकरणों में सहायता स्वीकृत की गई तथा तीन ट्राईसाईकिल, एक व्हील चेयर व एक ब्लाइंट स्टिक का वितरण किया गया। राजस्व विभाग की ओर से तीन नामांतरकरण भी खोले गए।