
झालावाड़/उन्हेल । डग पंचायत समिति के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाबला स्कूल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम के तहत डा.आशुतोष व उनकी टीम द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों का परीक्षण किया गया तथा स्कूली छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी गई व बीमारी से पीड़ित छात्रों का मौके पर ही कार्ड बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोमेला भेजा गया जहां उनका निःशुल्क इलाज किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार टेलर, अध्यापक कैलाश चन्द बलाई व अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।