You are here
Home > राजस्थान > नदी नाले उफान पर होने से वरमंडल गांव की मुख्य सड़क पर पानी ही पानी

नदी नाले उफान पर होने से वरमंडल गांव की मुख्य सड़क पर पानी ही पानी

वरमंडल से मौखमपुरा जाने वाला मार्ग रहा दो घंटे बंद

प्रतापगढ़ । जिले में तीन दिन से रोज शाम होते ही बारिश का दौर शुरु हो जाता है । जानकारी अनुसार रविवार शाम से जारी बारिश हर आधे घंटे तक रिमझिम बारिश के चलते मौसम कभी ठंडा तो सुबह होते ही फिर गर्मी व उमस से दिनभर परेशानी होती रही । मंगलवार को हुई झमाझम बरसात के चलते नदी नाले उफान पर रहे वही दोपहर को प्रतापगढ शहर में बारिश के बाद अचानक तेज हवा व कड़कड़ाहट बिजली के साथ बारिश का दौर शुरु हुआ जो रिमझिम बारिश में परिवर्तन हो गया । लगातार बारिश के चलते प्रतापगढ शहर से सात किलोमीटर दूर स्थित गांव वरमंडल से मौखमपुरा व मंदसौर जाने वाले मार्ग पर बारिश के चलते दो धंटे मार्ग बंद रहा ।

दो घंटे रहा वरमंडल से मौखमपुरा जाने वाला मार्ग बंद

वरमंडल गांव के हरिओम सेन व ताराचंद रैदास भागीरथ गायरी ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश के चलते प्रतापगढ से वरमंडल होके मौखमपुरा मंदसौर जाने वाले मार्ग पर नदी नाले व उफान पर होने के कारण दो धंटे बंद रहा । वरमंडल के ग्रामीणो ने बताया की इस साल यह पहली बारिश है जो दो धंटे बारिश के चलते बंद हुआ ।

हरिओम सेन ने बताया कि मार्ग बंद होने के कारण लोगो को वरमंडल से प्रतापगढ शहर से होकर मन्दसौर जाने वाले लोगो को बसाड़, अवलेश्वर, मौखमपुरा, हथुनिया, कुणी होकर जाना पड़ा । नदी नाले उफान पर होने के बाद  वरमंडल गांव की मुख्य सड़क पर दो से तीन फीट पानी बहता रहा । गांव के धन्श्याम सेन ने बताया कि मंगलवार को हुई तेज बारिश का पानी रात को दस बजे बाद मुख्य सड़क पर से पानी बहकर निकला उसके बाद मार्ग सुचारू रूप से चालु हुआ ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top