
वन विभाग मौन क्यों?
मंदसौर। पेड़ पौधों के कटने से दुनिया भर में लगातार तापमान बढ़ता नज़र आ रहा है। अवैध रूप से कट रहे पेड़ो के कारण जंगलों के घटने से पशु-पक्षियों को रहने का आसरा नही मिलता और वे शहरों की ओर बढ़ते है। जिससे शहर में रहने वाली जनसंख्या को भी नुकसान का सामना करना पड़ता है।
दरअसल मंदसौर के आसपास के क्षेत्रो में फैले जंगलों पर भी आरा मशीन वालो की आरा मशीनें जमकर चल रही है जिससे शहर के आसपास क्षेत्र की हरियाली खत्म होती जा रही है तथा क्षेत्र विरान होता जा रहा है। आसपास के क्षेत्रो से अवैध रूप से कट रहे पेड़ो पर रोक लगाने एवं अवैध लकड़ी परिवहन पर कार्यवाही के लिए वन विभाग बना हुआ है जो कि नी के बराबर काम करता है । आये दिन शहर के प्रमुख चौराहो से अवैध लड़की परिवहन करते कई वाहन बेख़ौफ़ होकर वन विभाग की आंखों में धूल झोकते हुए निकलते है किंतु विभाग द्वारा मामले पर कुछ कार्यवाही तक नही की जाती जिससे अवैध रूप से पेड़ कटाई एवं लकड़ी परिवहन का कारोबार फल फूल रहा है। इतना ही नही कुछ आरा मशीन संचालक आटा चक्की के नाम से विद्युत कनेक्शन लेकर जंगलों में अवैध आरा मशीन संचालित कर रहे है एवं अवैध रूप से पेड़ो की कटाई कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है, जिस पर भी वन विभाग लगाम लगाने में असफल रहा है ।