You are here
Home > राज्य और शहर > प्रेम प्रसंग के चलते युवती पर किया धारदार हथियार से हमला, गंभीर घायल

प्रेम प्रसंग के चलते युवती पर किया धारदार हथियार से हमला, गंभीर घायल

मंदसौर संदेश/मंदसौर

प्रीत शर्मा

प्यार में पागल होना सुना था किंतु इतना पागल हो जाना कि आप जिससे प्रेम करते हो उसकी जान लेने को आतुर हो जाना आजकल आम बात सी हो गई है।

मामला नाहरगढ़ थाने के ग्राम कोटड़ा बहादुर का है । जहां पर तूफान सिंह नामक युवक ने रेखा नाम की युवती से पूर्व में प्रेम प्रसंग के चलते दराते से हमला बोल दिया। युवती ने बचने की कोशिश में पाने हाथ को बीच मे लाई जिससे उसके हाथ पर गम्भीर चोट आई है। दरअसल तूफान सिंह और रेखा के बीच मे प्रेम था । किंतु रेखा के परिजनों ने उसकी शादी कही ओर करवा दी । जब से ही तूफान सिंह शादी शुदा रेखा को परेशान करता रहता था । लेकिन आज उसने अपनी जबरदस्ती की सारी हदें पार कर रेखा पर हमला कर दिया । धारदार हथियार से हमला कर उसने युवती पर 4 से 5 वार किए है। जिससे युवती को भी गंभीर चोटे आई है ।

घटना की जानकारी लगते ही 108 एम्बुलेंस द्वारा युवती को जिला चिकित्सालय लाया गया । जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी तूफान सिंह के खिलाफ पुलिस धारा 324,  294, 506 एवं एससी एसटी एक्ट की धारा 3, 2, 5 एवं 3, 1, 5 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top