You are here
Home > राज्य और शहर > संपादक संघ ने दी कलेक्टर पुष्प एवं एसपी चौधरी को विदाई

संपादक संघ ने दी कलेक्टर पुष्प एवं एसपी चौधरी को विदाई

मंदसौर, 8 सितम्बर । जिले में किसान आंदोलन के बाद कमान संभालने वाले कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी का गत दिनों तबादला हो गया । दोनों अधिकारियों के जिले में लंबे समय से जो प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था संभाली वो काबिल ए तारीफ थी। कलेक्टर श्री पुष्प ने जिले को पर्यटन, फूड प्रोसेसिंग सहित अन्य कई क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का काम किया । इसके साथ ही बड़ी बड़ी आपदाओं से भी ज़िले की जनता को सुरक्षित रखने का प्रयास किया । कलेक्टर श्री पुष्प जितने समय मन्दसौर जिले में पदस्थ रहे उनके द्वारा ऐतिहासिक कार्य किए गए । अब उनका तबादला अलीराजपुर हो गया है ।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी का तबादला भी जावरा हो गया । दोनों अधिकारियों के तबादले के बाद समाचार पत्र सम्पादक संघ एवं शुक्ला टयूटोरियल के तत्वावधान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री पुष्प ने कहा कि जिले में मीडिया का अच्छा सहयोग मिला । जिसके कारण ही विकास कार्यो में गति आयी है । इसके साथ ही कलेक्टर श्री पुष्प ने कहा कि मन्दसौर मेरी कलेक्टरी का प्रथम जिला है इसलिए ये हमेशा याद रहेगा ।

कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने सम्बोधित किया और कहा कि जिले में मीडिया और प्रशासन का सहयोग भरपूर रहा है जिसके कारण ही हम बेहतर से बेहतर पुलिसिंग करने में सफल रहे । दोनों अधिकारियों का सम्पादक संघ द्वारा शाल-श्रीफल एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया । इसी कार्यक्रम को डॉ. प्रितीपाल सिंह राणा, नेमीचंद राठौर, राधेश्याम बैरागी, नरेन्द्र धनोतिया, सम्पादक संघ अध्यक्ष अनिल जोशी, उमेश नेक्स, मनीष पुरोहित ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का आभार अनिल जोशी ने माना एवं संचालन ओमप्रकाश बटवाल ने किया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top