
नगर पालिका एवं यातायात विभाग की संयुक्त कार्यवाही
मंदसौर । लम्बे समय से मंदसौर नगर की मुख्य सड़कें एवं बाजार अतिक्रमणकारियों से घिरा हुआ है । जब भी नगर पालिका का अमला या फिर यातायात विभाग अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ करता है तो भाजपा के कुछ नेता या फिर विपक्ष पार्टी के नेता इन अतिक्रमणकर्ताओं के पक्ष में खड़े हो जाते है और इन्हें गरीब की उपाधि देकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को रूकवा देते थे लेकिन यह नहीं सोचते थे कि बार-बार इन अतिक्रमणकर्ताओं के पक्ष में खड़े होने से इन्हें बल मिल रहा है और आज की स्थिति में मंदसौर नगर पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में आ गया है । नगर की मुख्य सड़कों की दोनों तरफ ठेलागाड़ियों वालों ने कब्जे कर लिये है, उद्यानों के बाहर गन्नें की चर्खियों वालों ने पंद्रह-पंद्रह, बीस-बीस फीट का अतिक्रमण कर लिया है, नगर में तरबूज वालों ने सड़क के साईड में अतिक्रमण कर लिया है और यह कहने में अतिश्योक्ति नहीं होगी कि अब हमारा नगर जिला मुख्यालय की जगह ग्रामीण कस्बा जैसे दिखने लगा है।
टीआई किशोर पाटनवाला के यातायात प्रभारी बनने के बाद से हुए अच्छे हालात
नगर की यातायात व्यवस्था को सु॰ढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ओ.पी.त्रिपाठी ने एक नया प्रयोग किया और यातायात प्रारी के रूप में टीआई किशोर पाटनवाला को प्रभार सौंपा । यह नगर में पहली बार देखने को मिला कि जो टीआई थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालते है वह पहली बार नगर के यातायात की जिम्मेदारी संभालेंगे । लगा था कि शायद किशोर पाटनवाला इस कार्य में रूचि नहीं लेंगे लेकिन हुआ उल्टा यातायात प्रभारी टीआई किशोर पाटनवाला ने यह कार्य इतना बखूबी किया जिसका अंदाजा भी लगाया नहीं जा सकता था । नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के लिए टीआई पाटनवाला अपने कार्य में ऐसे भीड़े कि कुछ दिन में नगर का नक्शा बदल गया । टीआई पाटनवाला की प्रभावी कार्यवाही से आम नागरिकों को भी लगने लगा है कि पाटनवाला की कार्यकुशलता से इस नगर का भला जरूर होगा ।
नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक
विगत दिनों सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित हुई थी जिसमें नगर के अतिक्रमण को हटाने, मोबाईल कंपनियों द्वारा अपने मोबाईल के प्रचार-प्रसार के सड़कों का उपयोग किया जा रहा है उसे हटाने, तरबूज व्यवसायियों ने जो सड़क किनारे बीस-बीस का अतिक्रमण कर टेंट लगाकर अस्थाई दुकानें निर्मित कर ली है उन्हें हटाने के निर्णय लिये गये लेकिन बैठक को बीते कई दिन हो गये लेकिन कार्यवाही नहीं हुई ।
दिनांक 21 अप्रैल शुक्रवार को मंदसौर नगर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिये व नगर के मुख्य मार्गा पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिये शुक्रवार को नगर पालिका सभागृह में जिला प्रशासन, नगर पालिका, विद्युत मण्डल, मप्र राजस्व विभाग के आला अधिकारीयो व कर्मचारीयो की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस संयुक्त बैठक में पिछले दिनो सडक सुरक्षा समिति बैठक में लिये गये निर्णयो पर अमल करने के लिये उठाए जाने वाले कदमों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, उपाध्यक्ष सुनिल जैन महाबली, अनुविभागीय अधिकारी एनएस राजावत, सीएमओ हिमांशु भट्ट यातायात थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, नायब तहसीलदार शिवदŸा शर्मा, विधुत मण्डल के सहायक यंत्री नायर, नपासभापतिगण मुकेश खमेसरा, श्रीमति सुनिता बाहेती, श्रीमति लिखिता गौड, पुलकित पटवा, श्रवण रजवानिया, विक्रम भैरवा, नपा प्रभारी राजस्व अधिकारी अशोक रामावत, नपा सहायक यंत्री सुधीर जैन, जीएल गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी केजी उपाध्याय, कार्यालय अधीक्षक प्रमोद जैन, नगर पालिका कर्मचारी राजेश दावरे, श्याम धनोतिया सहित नपा राजस्व अमले के कई कर्मचारीगण भी उपस्थित थे ।
बैठक में मंदसौर में दिन प्रतिदिन बढ रहे अतिक्रमण पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ और यह निर्णय लिया गया कि आज दिनांक 22 अप्रैल शनिवार से मंदसौर नगर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये मंदसौर नगर के मुख्य मार्गा से अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा ।
प्रभावी कार्यवाही हुई प्रारंभ
जैसा कि शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में अतिक्रमण हटाने को लेकर जो निर्णय लिया गया उसको आज शनिवार को अमलीजामा भी पहनाया गया । दयामंदिर रोड, गांधी चौराहा से लगाकर बीपीएल चौराहा तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ हुई । दशुपर कुंज के बाहर गन्ने की चर्खियों लगाने वालों का उद्यान की दीवाल से लगाकर सड़क तक दस फीट की नपती की गई और जो सामान 10 फीट से बाहर था उसे जप्त कर लिया गया । वहीं जिन व्यापारियों ने अपनी दुकान के अलावा दुकान से बाहर भी सामान रख रखा था उसे भी जप्त किया गया । इस कार्यवाही में 10 कूलर भी जप्त किए गए । अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान नगर पालिका का अमला एवं यातायात विभाग की ओर से यातायात प्रभारी टीआई किशोर पाटनवाला एवं यातायात कर्मी उपस्थित थे । नगर पालिका एवं यातायात विभाग की यह संयुक्त कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।