
भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 14 नगर पालिका और 23 नगर परिषद में होने वाले उपचुनाव की घोषणा कर दी है। उपचुनाव में 9 अगस्त को मतदान होगा और 12 अगस्त को मतगणना। 17 जुलाई सोमवार से इसके लिए नामांकन शुरू हो जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त आर परशुराम ने बताया कि उपचुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। मतदाता चुनाव ऐप डाउनलोड कर ई मतदान पर्ची प्राप्त कर सकेंगे और मोबाइल पर इसे दिखाकर मतदान भी कर सकेंगे। इस बार चुनाव के लिए नामांकन ऑनलाइन भी भरे जा सकेंगे। चार जगह अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव होना है। देशभर में पहली बार मप्र में चुनाव ऐप का प्रयोग किया जा रहा है, इसमें मतदाता की पूरी डिटेल रहेगी।