
सांसद जोशी ने मुख्य परियोजना प्रबन्धक से की चर्चा
चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने शुक्रवार को सांसद जनसुनवाई केन्द्र पर रेलवे विद्युतीकरण के मुख्य परियोजना प्रबन्धक प्रमोद बा. गद्रे से रतलाम-चित्तौड़गढ़-कोटा के विद्युतीकरण को लेकर जानकारी ली ।
सांसद जोशी ने बताया की रतलाम-चित्तौड़गढ़-कोटा खण्ड के विद्युती करण का कार्य अतिषीघ्र आरंभ होने वाला है इसके अलावा अजमेर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर खण्ड के विद्युतीकरण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, इन दोनो खण्डो पर विद्युतीकरण हो जाने से चित्तौड़गढ़ जंक्शन चारों तरफ से विद्युतीकृत रेलमार्गों से जुड़ जायेगा, जिससे तीव्र गति से चलने वाली रेलगाडीयां यहॉ से आ जा सकेगी तथा यात्रियों को सुदूर यात्रा करने के लिये आसानी से रेल उपलब्ध हो पायेगी ।
सांसद जोशी पीटीशन कमेटी के अध्ययन दौरे में भाग लेने के लिये हुये रवाना
चित्तौड़गढ़ सांसद एवं संसद की याचिका संबधी स्थायी समिती (पीटीशन कमेटी) के सदस्य सी.पी. जोशी 5 मई 2017 को याचिका संबधी स्थायी समिती (पीटीशन कमेटी) के अध्ययन के दौरे में भाग लेने के लिए के लिए रवाना हुये ।
सांसद जोशी कमेटी सदस्यों के साथ पोर्ट ब्लेयर का दौरा करेगें जिसमें रेल मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, गृह मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय से संबधी विषयों पर चर्चा की जायेगी ।