
प्रतापगढ़ । संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने गुरुवार सवेरे मिनी सचिवालय सभागार में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न परियोजनाओं, सीएम बजट घोषणाओं, कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जिले के विकास के लिए अनेक बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यह प्रोजेक्ट समय पर पूरे हों ताकि सरकार की मंशा के मुताबिक इनका समुचित और समय पर लाभ मिले। उन्होंने जिला कलेक्टर नेहा गिरि से कहा कि वे दस करोड़ से अधिक लागत के प्रोजेक्ट्स की निरंतर समीक्षा करें ताकि प्रोजेक्ट समय पर पूरे हो सकें। उन्होंने सानिवि अधिकारियों से कहा कि वे विभिन्न निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का खास ध्यान रखें।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि एकीकरण के बाद खाली हुए स्कूल भवनों को जरूरत के हिसाब से दूसरे विभागों को आवंटित करें तथा विलेज नॉलेज सेंटर्स पर ग्रामसेवक, पटवारी व कृषि पर्यवेक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उज्जवला योजना का समुचित लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाएं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता एवं समयबद्धता का ध्यान रखें। अस्पताल में सस्ती दरों पर मिल रहा खाने से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों, यह प्रयास करे। मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के समुचित उपाय करें तथा आपदा प्रबंधन के लिए मुस्तैद रहें। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में कवरेज बढाएं और अधिक लोगों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें तथा प्रत्येक विभाग के अधिकारी संपर्क के साथ-साथ अपने विभागीय पोर्टल पर भी लगातार विजिट करें।
संभागीय आयुक्त ने इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सीएम विद्युत सुधार, पेयजल परियोजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, जनजाति क्षेत्र विकास कार्य, श्रमिक पंजीयन, अन्नपूर्णा भंडार, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टा वितरण अभियान, पेंशन शिफ्टिंग, पालनहार, वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान, दिव्यांग पंजीकरण, मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना, राजस्व लोक अदालत अभियान सहित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए।
कलक्टर नेहा गिरि ने संभागीय आयुक्त को जिले में विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों में अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एडीएम हेमेंद्र नागर, सीईओ डॉ वीसी गर्ग, एसडीएम वारसिंह, कोषाधिकारी सत्यनारायण राठी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजदू थे।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से 3 अगस्त को जनजाति विकास विभाग मंत्री नंदलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को प्रतापगढ में होने वाले राज्य स्तरीय जनजाति खेल प्रतिभा सम्मान समारोह को जयपुर के अलावा राज्य के जनजाति बहुल जिलों में लाइव देखा जा सकेगा।