
देवास। जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है, जिसमें 339 पेटी विदेशी मदिर भरी हुई थी। 3582 लीटर इस शराब की बाजार में अनुमानित कीमत 34 लाख रुपए है। ट्रक एमपी 09 जेई 8592 को जब्त कर मोहन यादव पिता फूल सिंह यादव निवासी हातोद पर केस दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई पर अब सवाल भी उठने लगे है, पुलिस का कहना है कि शराब उन्होंने पकड़ी है। जिसे आबकारी विभाग अपनी कार्रवाई बता रहा है। मामले में यह भी कहा जा रहा है कि आबकारी विभाग जिसे ट्रक बता रही है वह एक ट्राला था। और जितनी शराब की जब्ती बताई गई है वह उससे कहीं ज्यादा थी।
इस बारे में जब सहायक आबकारी अधिकारी आरके निगम से बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी बात से इनकार कर दिया। अधिकारी का कहना है कि अगर पुलिस माल को पकड़ती तो वह उसे आबकारी विभाग को क्यों देती।