You are here
Home > राज्य और शहर > पेट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते पांच डकैत गिरफ्तार

पेट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते पांच डकैत गिरफ्तार

डकैत आगे चलकर देने वाले थे घिनौने कृत्यों को भी अंजाम

5 दिन पूर्व चंदवासा चौकी क्षेत्र में हुई दम्पत्ति के साथ लूट का भी हुआ खुलासा

मंदसौर संदेश/मंदसौर

विगत दिनों शामगढ़ थाने की चंदवासा चौकी क्षेत्र में एक दम्पत्ति मोटरसायकिल पर अपनी 4 वर्ष की बच्ची के साथ मेलखेड़ा से चंदवासा जा रहे थे । रास्ते में बरखेड़ा नायक तालाब के पास एक मोटरसायकिल पर दो लोग आए और दंपत्ति की गाड़ी रोककर उनकी आंखे में मिर्च पावडर डाल दिया तथा महिला से सोने की चैन एवं उसके पति ओम चौधरी का पर्स लूट लिया था जिसमें करीब 9 हजार रूपये एवं अन्य सामान था । इस घटना ने आम लोगों में एक अजानी अराजकता एवं भय का माहौल उत्पन्न कर दिया था ।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने पर 10 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की तथा शामगढ़ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला एवं चंदवासा चौकी प्रभारी दिलीप राजोरिया को इस घटना को जल्द से जल्द ट्रेस करने हेतु निर्देशित किया।

इसी बीच शामगढ़ पुलिस को 1 सितम्बर को सूचना मिली कि चार-पांच बदमाश मुजावदिया वेयर हाऊस के सामने मेलखेड़ा के पास स्थित जोशी पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे है, उनके पास हथियार हो सकते है । इस सूचना परतीन टीम बनाकर दबिश दी गई जिसमें पांच बदमाशों दीपक पिता शांतिलाल तंवर उम्र 23 वर्ष निवासी पंचेड़ नई आबादी स्कूल के पास थाना नामली, किरण पाल सिंह पिता अमरसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी कुण्डला बुजुर्ग, नीरज पिता बालाराम सेठिया उम्र 20 वर्ष निवासी बड़े मंदिर के पास मेलखेड़ा, शंकरसिंह पिता गोपाल सिंह सौंधिया राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी पुरजी का खेड़ा थाना मिश्रोली, ईश्वर सिंह पिता विक्रमसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 19 वर्ष निवासी पुरजी का खेड़ा थाना मिश्रोली को पकड़ा जो जोशी पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों की आंख में मिर्च झोंककर पेट्रोल पंप का केश लूटने की योजना बना रहे थे । ये बदमाश वक्त आने पर पेट्रोल पम्प वालों पर कट्टे से फायर भी कर सकते थे । इनके कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा, दो जिंदा राउण्ड, पांच मोबाईल, मुंह पर बांधने के लिए रखे रूमाल, पिसी हुई लाल मिर्च के पैकेट एवं एक मोटरसायकिल नंबर आरजे 17 एम क्यू 0642 बरामद की गई ।

बदमाशों से जब गहनता से पूछताछ की गई तो पहली वारदात इन्होंने मेलखेड़ा से चंदवासा जा रहे चौधरी दंपिŸा की आंख में मिर्च डालकर लूटने की वारदात कबूली । इस वारदात को कारित करने में दीपक तंवर, शिवलाल राजपूत शामिल थे । घटना में लूटे गये सामान में दीपक तंवर के पास से सोने की आधी चेन, 1200 रूपये, तथा फरियादी का लाल रंग का पर्स तथा उसमें रखा आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस आदि जप्त किए गए । आधी चैन शिवलाल के पास होना बताया । इस लूट की घटना को घटित करने में जो मोटरसायकिल उपयोग में ली गई थी उसे पुलिस ने जप्त कर लिया है ।

दूसरी वारदात दिनांक 12-13 अगस्त को शांतिकुंज हनुमान मंदिर से एक डीजे का बड़ा बाक्स, आहूजा कंपनी का एक बड़ा तथा एक छोटा एम्पलीफायर कीमत करीब 70 हजार रूपये का चोरी चल गया था । जो दीपक तंवर ने अपने साथियों किरणपाल सिंह पिता अमरसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कुण्डला बुजुर्ग, नीरज पिता बालाराम सेठिया उम्र 20 वर्ष निवासी बड़े मंदिर के पास मेलखेड़ा एवं शिवपाल सिंह नि. कुण्डला बुजुर्ग के साथ मिलकर चोरी करना बताया । उक्त सामान दीपक एवं किरपाल सिंह की सूचना पर से नीरज के मेलखेड़ा स्थित निवास से जप्त किया जा चुका है ।

तीसरी वारदात दिनांक 31 जुलाई एवं 1 अगस्त की दरम्यिनी रात को गरोठ रोड़ पर एक गुमटी का ताला तोड़कर नकदी 5 हजार रूपये चुरा लिये थे । यह घटना दीपक तंवर एवं किरपाल सिंह ने करना स्वीकार की गई । चोरी गये रूपयों में से 1 हजार रूपये दीपक से जप्त किए गए।

बदमाशों ने कर रखी थी आगे की ओर प्लानिंग

शिवपालसिंह, दीपक, किरपाल सिंह, ईश्वरसिंह, शंकर सिंह एवं नीरज ने आगे आने वाले दिनों में और गंभीर घटनाएं घटित करने की योजना बना रखी थी जो इस प्रकार हैः-

1. मेलखेड़ा पर यदि जोशी पेट्रोल पंप पर डकैती नहीं डाल पाते तो शाम को जब पेट्रोल पंप का मालिक पैसा लेकर शामगढ़ आता तो रास्ते में उसकी गाड़ी रोककर आंख में मिर्चा डालकर मारपीट कर पैसा लूटकर भाग जाते ।

2. मेलखेड़ा चौपाटी निवासी कपड़ा व्यवसायी दिनेश पोरवाल की दुकान पर चोरी कर उसका कपड़ा एवं पैसा ले जाते और यदि कोई सामने आता तो कट्टे से फायर कर देते ।

3. शामगढ़ में पुरोहित मोहल्ले में अकेली रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को सुबह सुबह घेरकर उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर उसके कान एवं हाथ में पहने सोने के आभूषण एवं पैरों में पहने चांदी के कड़े लूटने का विचार था ।

4. शामगढ़ के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी को अर्द्ध रात्रि में फोन कर सूचना देते कि तुम्हारी दुकान में आग लग गई है । जब व्यापारी सूचना पर अपनी  दुकान के लिए निकलता तो उसके दरवाजा खोलते ही ये बदमाश उसकी आंखोंमें लाल मिर्च पाउडर डालकर उसके घर में घुस जाते तथा उनमें से एक आरोपी निरज सेठिया परिवार की महिला के साथ हरकत करता तथा उसका वीडियो बनाता जिससे व्यापारी विरोध न कर सके और उसको ब्लेक मेल कर उससे 15-16 लाख रूपये ऐंठ लेते ।

5. कहीं भी अकेले में रास्ते पर जो भी दंपिŸा दिखते उनकी आंखों में मिर्ची डालकर लूट लेते ।

वर्तमान में एक आरोपी शिवलाल सिंह निवासी कुण्डलाबुजुर्ग जो कि इन सब घटनाओं का मास्टर माइंड है वह फरार है । पुलिस उसकीसरगर्मी से ताश कर रही है तथा इन आरोपियों से और घटनाओं के बारे में बारिकी से पूछताछ कर रही है । इन लोगों से और भी वारदातें खुलने की संभावना है ।

इन सारी सनसनीखेज वारदातों का पता करने में थाना प्रभारी शामगढ़ किशोर पाटनवाला, चंदवासा चौकी प्रभारी दिलीप सिंह राजोरिया, उनि वरसिंह कटारा, सउनि हेमेन्द्र जोशी, प्रआर अनिल जाट, आरक्षक कौशल प्रताप सिंह, आरक्षक मनीष, आरक्षक गिरीश, आरक्षक राजेश, महिपाल सिंह, आरक्षक चालक देवेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शामगढ़ थाने एवं चंदवासा चौकी की टीम को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

 

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top