
प्रतापगढ़ । जिला कलक्टर नेहा गिरि ने कहा है कि केंद्र व राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में लापरवाही करने वाले कार्मिकों को चार्जशीट दी जाएगी। इन योजनाओं के संचालन में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर सोमवार को अटल सेवा केंद्र से वीसी के जरिए विभिन्न विभागों की सेवाओं व कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि एसडीएम एवं विकास अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की समुचित मॉनीटरिंग करें और काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई करें, अन्यथा स्वयं पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि शेष पात्रा लाभार्थियों की स्वीकृतियां जारी करें तथा स्वीकृतियों के साथ ही सहायता की पहली किश्त व मस्टररोल जारी किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मस्टररोल जारी करने में कई जगह विलंब हो रहा है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रा जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों की समुचित मॉनीटिंरंग करें। अधिकारी निर्धारित निरीक्षण करें तथा आमजन को भी अभियान से जोड़ें। एमजेएसए की वीसी में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने उपखंड अधिकारियों से कहा कि वे हार्डवेयर सप्लायर्स और सरपंचों के बीच समन्वय स्थापित कर ऐसा प्रयास करें कि लाभार्थी को शौचालय बनाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने शौचालय निर्माण सूचना अपलोडिंग के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल मीणा से कहा कि वे उज्ज्वला योजना की समस्त लाभार्थियों को गैस कनेक्शन का लाभ दिलवाए जाने के प्रयास करें तथा शिविर व पत्रा आदि के जरिए उनसे संपर्क कर शेष लाभार्थियों के कनेक्शन कराएं। उन्होंने कहा कि गैस एजेंसियों के जरिए चूल्हा संचालन के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी कराएं ताकि गृहिणियों के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका नहीं रहे। राशन डीलर व वार्ड पंचों की भी इस काम के लिए मदद लें।
उन्होंने कहा कि श्रमिक पंजीयन में तेजी लाएं तथा श्रमिक कल्याण की योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें। बैंक कॉरेस्पोंडेंट गांवों में समुचित सेवाएं दें तथा जन सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत में उपलब्ध रहें ताकि लोगों को उनका भरपूर लाभ मिल सके। यदि बी.सी. ग्राम पंचायत में समुचित सेवाएं नहीं दे रहा है तो उसे हटाया जाए। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि हटाए गए किसी भी बी.सी. को जिला कलक्टर की अनुमति के बिना वापस नहीं लगाया जाए। उन्होंने गर्मियों में संभावित पेयजल समस्या को देखते हुए अधीक्षण अभियंता (जलदाय) से कहा कि वे सभी ब्लॉक में जाकर एसडीएम व बीडीओ से संवाद कर एक्शन प्लान बनाएं तथा संभावित समस्याओं के निस्तारण की दिशा में काम करें। उन्होंने डिस्कॉम एसई से कहा कि अधिकारियों द्वारा बिजली छीजत कम किए जाने के लिए गोद लिए गए फीडरों की बैठक बुलाएं तथा संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को बैठक में शामिल करें। ‘राइट टू लाइट, एज्युकेशन व सेनीटेशन’ के तहत सुनिश्चित करें कि लोगों को बिजली, स्वच्छता व शिक्षा का अधिकार मुहैया हो। उन्होंने अधीक्षण अभियंता व शिक्षा अधिकारियों से कहा कि बिजली से वंचित विद्यालयों में कनेक्शन के लिए समुचित कार्रवाई करें। जिन स्कूलों में पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की जाए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ब्लॉकवार स्वच्छ भारत मिशन, एमजेएसए, महानरेगा व प्रधानमंत्रा आवास योजना की समीक्षा कर निर्देश दिए।
एडीएम अनुराग भार्गव ने अधिकारियों से कहा कि वे संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों का नियमित निस्तारण करें तथा रिलीफ दिए जाने के बाद प्रकरणों को दर्ज भी करें ताकि पोर्टल पर पेंडेंसी नहीं दिखे। इस अटल सेवा केंद्र में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा पंचायत समितियों के वीसी कक्षों में उपखंड स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।