You are here
Home > व्यापार > पैसिफिक फिनस्टॉक की फॉरेंसिक ऑडिट कराने के आदेश

पैसिफिक फिनस्टॉक की फॉरेंसिक ऑडिट कराने के आदेश

नई दिल्ली । बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पैसिफिक फिनस्टॉक लिमिटेड (पीएफएल) का फॉरेंसिक लेखा परीक्षण कराने के आदेश दिए हैं। सेबी ने यह आदेश प्रारंभिक आधार पर कंपनी के वित्तीय लेखे में गलत बयानी पाए जाने के चलते दिए हैं। पीएफएल उन कंपनियों में से एक है जिसके खिलाफ सेबी ने सात अगस्त को कारोबारी प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए थे।

यह कार्रवाई उसने सरकार से 331 संदिग्ध फर्जी कंपनियों की सूची मिलने के बाद की थी। सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि एक स्वतंत्र फॉरेंसिक लेखा परीक्षक (ऑडिटर) की नियुक्ति की जाए जो यह जांच करेगा कि लेखा बहियों या कोष का किसी तरह दुरुपयोग तो नहीं किया गया है। इसमें कारोबार और वित्तीय जानकारियों की गलत व्याख्या को लेकर भी जांच की जानी है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top