
क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं गश्ती दल ने किया आरामशीन का आकस्मिक निरीक्षण
मंदसौर संदेश/उन्हेल
(सुरेश सिंह पंवार)
उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक शर्मा और गश्ती दल झालावाड़ के साथ आरामशीन उन्हेल नागेश्वर नाका चौमहला रेंज डग का आकस्मिक निरीक्षण किया तो मौके पर नीम, पीपल, सेमला, इमली, गुराड़ आदि प्रजाति की गीली लकड़िया मिली जिनका स्टॉक रजिस्टर में संधारण नहीं मिला । वही इन लकड़ियों के परिवहन की आई पी रिपोर्ट भी नहीं मिली। अतः वन अधिनियम 1983 की धारा 2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरा मशीन के 2 पहिए खोल कर सीज की कार्यवाही की गई तथा 8 घत लकड़ी जप्त की।
मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा और गश्ती दल झालावाड़ के मनोज गुर्जर, राजेंद्र मेरोठा, हरवेंद्र चौधरी और वन महकमा के अन्य स्टॉफ मौजूद थे।