
मंदसौर । भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में लगने वाले मेले में वाहन स्टैंड के संचालन को निःशुल्क करने हेतु ग्राहक पंचायत मन्दसौर ने नपा अध्यक्ष को ज्ञापन दिया।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला संयोजक ने बताया कि भगवान पशुपतिनाथ में पिछले कई वर्षों से वाहन स्टैंड के नाम पर ठेकेदार द्वारा लुटपट्टी की जा रही थी जिसकी कई बार शिकायत आम ग्राहकों द्वारा की जाती थी परंतु मिलीभगत से कोई कार्यवाही नही हो पाती थी। जब ग्राहक पंचायत को आम ग्राहकों से प्राप्त अधिक राशि वसुलने की शिकायत मिली तो गत वर्ष ग्राहक पंचायत द्वारा न.पा. को इस संबंध में अवगत कराया गया और शिकायत की गयी की मेले में लगने वाला वाहन स्टैंड ठेके पर न दिया जाकर निःशुल्क ही संचालन किया जाये । जिसकी न.पा.द्वारा तुरंत स्वीकार गया और मेले में वाहन स्टैंड निःशुल्क ही संचालित किया गया । अतः इस वर्ष भी ग्राहक पंचायत द्वारा मेले के पूर्व ही आज न.पा. अध्यक्ष को ज्ञापन दिया गया कि वाहन स्टैंड न.पा. ही संचालित करे और निःशुल्क ही करे। ग्राहक पंचायत की मांग को अध्यक्ष द्वारा स्वीकारते हुए वाहन स्टैंड निःशुल्क ही संचालित करने की बात कही। इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के उमरावसिंह जैन, नवनीत शर्मा, वीरेंद्र चौहान, विजय कोठारी, विजय परदेसी, शेलेन्द्र चौहान, हेमंत पमनानी, अश्विन सेन, शफीउल्लाह खान उपस्थित थे। उक्त जानकारी आशीष भाटिया ने दी ।