
शिविर में 150 रोगियों का किया जाएगा निशुल्क ऑपरेशन
प्रतापगढ़ । प्रोस्टेट व युरोलॉजी की विभिन्न समस्याओ से जुझ रहे लोगों के लिए 1 से 6 नवंबर तक उदयपुर नारायण सेवा संस्थान के लियो का गुड़ा बड़ी स्थित सेवा महातीर्थ में शिविर लगेगा ।
संस्थान के मीडिया प्रभारी दीपक मेनारिया ने प्रतापगढ़ जुना मंदिर हॉल में बताया की सेवा परमों धर्म ट्रस्ट नारायण सेवा संस्थान सेवा सदन आई होस्पिटल भोपाल के साझे होने वाले इस शिविर में अमेरिका के युरोलॉजिस्ट डॉ.अमर सिंह चुंडावत, भोपाल के युरोलॉजिस्ट डॉ.सी.पी.देवनानी, डॉ.सुधीर लोखवानी, डॉ. जे.सी अमलानी, डॉ.श्यामा लालचंदानी, डॉ.नरेश हिमथानी द्वारा निःशुल्क जांच व शल्य चिकित्सा की जाएगी । शिविर में 150 रोगियों के निःशुल्क ऑपरेशन किये जाएंगे । रोगियों व उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए भोजन आवास दवाईयां आदि की सुविधाएं निःशुल्क रहेगी । शिविर में ऐसे रोगी जिन्हे मुत्र के रास्ते पथरी की शिकायत, प्रोस्टेट बढ़ने पर बार-बार पेशाब आने की शिकायत वाले मरीज अपना उपचार करा सकेगें।