
कोई जनहानि नहीं, बड़ा हादसा टला
प्रतापगढ़ । न आंधी आई, न आया कोई तूफान लेकिन अचानक शहर के वाटर वर्क्स रोड़ स्थित गुलाब की भट्टे के पास पूर्व पार्षद सत्यनारायण अहीर के मकान के आगे का छज्जा गिर गया ।
जानकारी अनुसार शहर के वाटर रोड पर स्थित पूर्व पार्षद सत्यनारायण अहिर का मकान के आगे का छज्जा जोरधार धमाके के साथ गिर गया, आवाज से आसपास रह रहे पड़ौसी दोड़कर बाहर आए बाहर आकर देखा तो पूरा छज्जा नीचे गिरा हुआ था वही मकानों में दरारें आ गई । मौके पर वार्ड नंबर 26 के पार्षद बंशीलाल जटिया, वार्ड उपाध्यक्ष महेश राठौर, मनीष अहीर, अनिल अहीर मौके पर पहुंचे वह घटना स्थल पर जानकारी ली जब यह छच्चा गिरा उस समय घर के बाहर कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वही पास से गुजर रहे महेश ग्वाला ने बताया की जब यह छज्जा गिरा उस समय इस रोड़ पर आवागमन कम था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था वही छज्जा गिरने के बाद लोगो की भीड़ देखने के लिए मजमा सा लग गया । बाद मे मकान मालिक ने मजदुरो को बुलाकर गिरे हुए छज्जे को हटाया ।