You are here
Home > राजस्थान > पंचान्हिका महोत्सव के तहत निकली भव्य शोभायात्रा

पंचान्हिका महोत्सव के तहत निकली भव्य शोभायात्रा

प्रतापगढ़ । गोपालगंज स्थित चन्द्र प्रभु स्वामी जैन मंदिर के पंचान्हिका महोत्सव के तहत भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमे सेंकडो लोगो ने भाग लिया, हाथी, घोड़ो, बेंड बाजो और ढोल नगाडो के साथ निकाली गयी इस शोभायात्रा में एक काष्ठ और तीन रजत रथ भी शामिल थे ,मंदिर परिसर में एक शाम नाकोडा भैरव के नाम भक्ति संध्या की भी आयोजन किया गया  भक्ति संध्या में भक्ति गीतों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे ।

जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के आचार्य जिनरत्न सागर सुरीश्वर, जितरत्न सागर सुरीश्वर और चंद्ररत्न सागर सुरीश्वर की निश्रा में चल रहे महोत्सव में आज प्रभु की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी ,मंदिर परिसर से शुरू हुई इस शोभायात्रा में बेंड बाजो और डीजे की भक्ति धुनों पर श्रद्धालु थिरक रहे थे तो हाथीयो पर विराजमान सोधर्म इन्द्र और उनके परिवार पर ड्रोन हेलिकोप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही थी  शोभायात्रा में धर्म ध्वज थामे अश्व सवार सबसे आगे चल रहे थे, बग्गियो में सवार लाभार्थी परिवारों ने भगवान की प्रतिमाओं को मस्तक पर धारण किया हुआ था । इस दौरान पुरे शहर को स्वागत द्वारों से सजाया गया था, पूरे मार्ग में पूना के कलाकार आकर्षक रंगोली बना रहे थे । शोभायात्रा में राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से आये श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया और डांडिया नृत्य किया । शोभायात्रा में शामिल आचार्य भगवंतो का लोगो ने जगह जगह वंदन कर आशीर्वाद लिया .समापन गुमानजी के मंदिर में स्वामी वात्सल्य के साथ हुआ इसके पहले मंदिर में नाकोडा भैरव की महापूजन का आयोजन किया गया ।

महोत्सव के तहत सोमवार को एक शाम नाकोडा भैरव के नाम भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमे अहमदाबाद के त्रिलोक मोदी और मुम्बई के विक्की कुमार ने अपने साथियो के साथ जोरदार प्रस्तुतियाँ देकर श्रधालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया, भेरुजी के गीतों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे, यहाँ पर महिला मंडल और बालिका मंडल द्वारा भी नवकार मंत्र पर पेश नृत्यो को श्रद्धालुओं ने काफी सराहा। कार्यक्रम में अतिथी के रूप में मोजूद पारसमल जैन, जितेन्द्र गांधी, राजेन्द्र करणपुरिया, डॉ. मानमल सांखला, मनीष मेहता का शाल और श्रीफल भेंट कर महोत्सव समिति के बाबूलाल भादविया, महावीर चंडालिया, मनोज कंकरेचा, राजेन्द्र कंकरेचा, राजेन्द्र चंडालिया ,सुरेश मोदी, जयंतीलाल चंडालिया द्वारा किया गया । महोत्सव के मीडिया प्रभारी संजय ने बताया की बुधवार को शुभ मुहूर्त में सुबह नो बजे प्रतिष्ठा प्रारम्भ होगी उसके बाद अष्टोŸारी शंतिस्नात्र पूजन का आयोजन होगा।

समिति के गजेन्द्र चंडालिया और अशोक कंकरेचा से मिली जानकारी के अनुसार आचार्य रत्नत्रय की निश्रा में चल रहे इस भव्य आयोजन में प्रतिदिन जिनालय और प्रभु की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया जा रहा है और रात्री में प्रभु भक्ति का आयोजन किया जा रहा है महोत्सव का समापन गुरूवार को सुबह द्वारोद्घाटन के साथ होगा  इसके तहत  शहर के मुख्य बाजारों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top