
बकाया वसूली को लेकर उतारे ट्रांसफार्मर
प्रतापगढ़ । विद्युत निगम द्वारा बकाया राशि वसूली को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सालमगढ़ जीएसएस की टीम को कार्रवाई करते हुए कई ट्रांसफॉर्मर उतारे तथा कनेक्शन भी काटे गए।
सालमगढ़ जेईएन एमएस अहमद ने बताया की बिजली बिलो की बकाया के चलते सोमवार को क्षेत्रर में 32 कनेक्शन काटे गए तथा थ्री फेस के दस कनेक्शन काटे। बताया गया कि क्षेत्र के भीमपुरा, प्रतापपुरा, हिंगलाट, कनाड़, बड़वास व अचनेरा सहित आदि गाँवों में बकाया के चलते ट्रांसफॉर्मर बंद किये गए है।वही दस ट्रांसफॉर्मर उतारे गए।
इसी प्रकार लाम्परिया रूंडी, सरदारपुरा, पागोरा, नया खेड़ा व लंगड़िया में ट्रांसफॉर्मर बंद किये गए एवं साथ सहेलिया, दूधिया तालाब व सरदारपुरा में कार्रवाई करते हुए घरेलु कनेक्शन काटे।
जानकारी के अनुसार सालमगढ़ जीएसएस क्षेत्र में करीब 8 लाख 50 हजार रूपये उपभोक्ताओं में बकाया चल रहे थे। जिसमे से टीम द्वारा अभियान के तहत एक लाख पचास हजार की वसूली की गयी। एईईन ए.के.सोनी, सालमगढ़ जेईएन एम.एस. अहमद, लाइनमेन कन्हेया लाल, मुकेश, शिवदयाल, भूरालाल मुनेश, भरत कुमावत, महेंद्र सिंह, कुम्भाकर, रूपचंद, पंकज व शिवलाल सहित आदि टीम में शामिल थे ।