
मंदसौर संदेश/प्रतापगढ़
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक अरनोद में प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र बोराणा की अध्यक्षता तथा नाथूलाल दवे शिक्षाविद एवं सदस्य विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के मुख्य आतिथ्य में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा गुरु की महिमा पर विचार व्यक्त किया।
विद्यालय के शिक्षक मुकेश शर्मा, मोहर सिंह मीणा, महेश कुमार शर्मा आदि ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्रों द्वारा सभी गुरुजनों को श्रीफल व लेखनी भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गुरु के प्रति अपने भाव प्रकट किए। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा गुरु पूर्णिमा का महत्व एवं गुरु की महिमा तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गुरु का औचित्य विषय पर अपना उद्बोधन दिया । कार्यक्रम का संचालन ओंकार लाल मीणा ने तथा आभार गोपाल लाल मीणा ने व्यक्त किया ।