
मंदसौर संदेश/मंदसौर
पौधे है तो जीवन है, पेड़ ही न रहे तो प्रत्येक मनुष्य का जीवन समाप्त हो जाएगा। यह बात नरसिंहपुरा दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष रमेश जैन ने कही । आपने कहा की शहरी क्षैत्र से लगातार पेड़ पौधे समाप्त होते जा रहे है। इसी उद्देश्य के चलते हमारे ग्रुप के माध्यम से पौधरोपण का संकल्प लिया गया ।
सभी ग्रूप सदस्य रविवार को कालेज मैदान मे एकत्र हुए, यहां पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान ग्रुप संरक्षक सुमतिलाल जैन, महावीर कुमार जैन दलौदा, संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन चयन, संयोजक प्रदीप जैन, उमेश जैन, सचिव अनिल जैन बनी, संजय जैन नवजाग्रती, ललित जैन, निलेश जैन दलौदा, संदीप जैन, पंकज जैन, श्याम जैन, सांस्कृतिक समिति से श्रीमती शिखा जैन, श्रीमती पिंकी जैन, श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती डॉली जैन, श्रीमती हितेश्री जैन आदि उपस्थित थे । यह जानकारी प्रवक्ता जितेश जैन ने दी ।