You are here
Home > राज्य और शहर > प्रदेश की मेरिट लिस्ट में हर्षित सोलंकी ने बनाई जगह, जिले में अंकित गुप्ता रहे प्रथम

प्रदेश की मेरिट लिस्ट में हर्षित सोलंकी ने बनाई जगह, जिले में अंकित गुप्ता रहे प्रथम

जारी हुए 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम

मंदसौर। शुक्रवार 12 मई को जारी हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामो में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष मंदसौर जिला शिक्षा के स्तर से नीचे आकर पहले से सीधा आठवें स्थान पर आ गया है जो कि साफ दर्शाता है कि जिले में शिक्षा का स्तर गिरा है । अब यह लापरवाही किसके द्वारा हुई इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है ।

12 मई को घोषित हुए परीक्षा परिणामो ने कई विद्यार्थियों के चेहरे खिलवा दिए तो कई के चेहरे मुरझा गए । किंतु मुरझाए हुए विद्यार्थियों को यह परीक्षा परिणाम और अधिक मेहनत करने की एक अच्छी सिख दे गया। वही अच्छी मेहनत और पढ़ाई के दम पर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में बायोलॉजी से 12वी कक्षा पास करने वाले हर्षित सोलंकी का बायो में छटवां स्थान प्राप्त करा है । जिसमे हर्षित ने 500 मे से 472 अंक प्राप्त कर भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुरस्कृत किए गए । पुरस्कार स्वरूप मुख्यमंत्री चौहान ने होनहारों को लेपटॉप वितरित किए ।

मंदसौर जिले में 12वी कक्षा के अंकित गुप्ता ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

जिले की प्रावीण्य सूची में 12वी कक्षा में 474 अंको के साथ अंकित गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी है । अंकित दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र है । द्वितीय स्थान पर सुभाष इंग्लिश स्कूल के निशिकांत परमार ने 12वी में 472 अंको के साथ परिजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया है। उत्कृष्ट स्कूल के मनोज ने जिले में 12वी कक्षा में तृतीय स्थान 467 अंको से प्राप्त कर अपने माता पिता का सिर ऊंचा किया है। तृतीय स्थान पर ही 467 अंको के साथ जिले के शामगढ़ की जैनब ने 12वी कक्षा पास की है जैनब अल्फा सेकंडरी स्कूल शामगढ़ में अध्ययनरत थी।

10वी में प्रथम रहा सीतामऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा

10वी कक्षा में सीतामऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा ज़ैनब ने 600 में से 571 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर नारायणगढ़ के सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र सिद्धांत गुप्ता ने 568 अंको के साथ जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सरस्वती विद्या मंदिर सुवासरा के विद्यार्थी प्रतीक विश्वकर्मा ने भी जिले में द्वितीय स्थान 568 अंक से प्राप्त किया है तथा तृतीय स्थान दीपक जोशी ने 566 अंको से प्राप्त किया है, दीपक मन्दसौर के उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र है ।

श्रद्धा पिलोदिया ने हाईस्कूल परीक्षा में प्राप्त किए 93%

दिगम्बर जैन गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, रामटेकरी की होनहार छात्रा कु. श्रद्धा पिता जयसिंह पिलोदिया ने हाईस्कूल परीक्षा (10वीं) में विद्यालयीन प्रावीण्य सूची में 93 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।

कु.श्रद्धा पिलोदिया ने सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की है, साथ ही श्रद्धा पिलोदिया ने 600 में से 558 अंक प्राप्त किए है । श्रद्धा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं परिवारजनों ने बधाई देते हुए श्रद्धा के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top