
प्रतापगढ़/अरनोद । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम RBSK के तहत MHT मोबाइल हैल्थ टीम के द्वारा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सरकार का यह कार्यक्रम NHM राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा चलाया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण टीम द्वारा 40 (चिन्हित 29) बीमारियों की मुख्य रुप से जाँच की जाती हैं, साथ ही स्वास्थ्य के बारे में विशेष टीप्स दिए जाते हैं। RBSK टीम द्वारा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर रेफर करके इलाज करवाया जाता हैं, जो पूर्णतः निःशुल्क होता हैं।
स्थानीय विद्यालय के 308 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 31 बच्चों को उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफर किया गया। RBSK टीम बी में अरनोद सी एस सी के डॉ.शिव सहाय शर्मा, डॉ. जितेंद्र सिंह व NHM सुमित्रा वेद द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।