You are here
Home > राजस्थान > चौमहला-गंगधार उपखण्ड में भारी बारिश, दिल्ली-मुम्बई रेलवे मार्ग 5 घंटे तक रहा बंद

चौमहला-गंगधार उपखण्ड में भारी बारिश, दिल्ली-मुम्बई रेलवे मार्ग 5 घंटे तक रहा बंद

मंदसौर संदेश/झालावाड़/चौमहला

(दिलीप जैन)

चौमहला-गंगधार सहित पूरे उपखंड क्षेत्र में गुरुवार शाम से ही हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रेलवे ट्रेक पर पानी आ जाने से दिल्ली-मुम्बई रेलवे मार्ग 5 घण्टे तक बन्द रहा।

भारी बरसात के कारण शुक्रवार सुबह चौमहला कस्बे के मध्य से गुजर रही रेल की पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हो गई है ,दिल्ली मुम्बई रेल मार्ग करीब 5 घण्टे तक बन्द रहा,कई ट्रेन चौमहला स्टेशन पर खड़ी रही।

वही कस्बे के रेलवे फाटक बाहर के घरों में पानी घुस गया व कस्बे के दुर्गा माता मंदिर में करीब 5 फीट पानी होने की वजह से वहां  स्थित शंकर भगवान का मंदिर का शिवलिंग पूरी तरह जलमग्न हो गया। वही चौमहला के आसपास आवागमन बाधित हो गया । मल्हारगंज गांव भी टापू बन गया। मल्हारगंज तिराहों के घरो में पानी भरा। चौमहला गंगधार कस्बो के टापू जैसे हालात बन गये थे। पिछले 24 घण्टे में क्षैत्र में करीब 8 इंच बारिश दर्ज की गई। बारिश के दौरान कस्बे के फाटक बाहर क्षैत्र में भी बारिश के दौरान मकानो व गोदामो में पानी घुस गया। स्टेट बैंक के पीछे गली में भी पानी पानी हो गया।

गुरूवार शाम 4 बजे से शुक्रवार सांय 4 बजे तक क्षैत्र में 191 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के चलते चौमहला रेल्वे स्टेशन पर कई सवारी गाडियां प्रभावित हुई जिसके चलते यात्रियो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोटा की और से इन्दौर जाने वाली इन्टरसिटी एक्सप्रेस करीब 5 घण्टे तक प्लेटफार्म नम्बर 2 पर व ओखा-वाराणसी प्लेटफार्म नम्बर 1 के दूर ट्रैक पर खड़ी रही। साथ ही अन्य 4 सवारी गाड़ीयां रदद् हो गई ।

शिप्रा नदी, छोटी काली सिंध नदी उफान पर

कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में गुरुवार रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश से मध्यप्रदेश के ऊ पर हिस्सों में भी हो रही जोरदार बारिश से उन्हेंल कस्बे के दोनों तरफ बहने वाली नदियां उफान पर जिससे उन्हैल-आलोट व डग-उन्हैल मार्ग अवरुद्ध हो गया कस्बे से 3 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश की सीमा में बहने वाली शिप्रा नदी शुक्रवार सुबह 6 बजे से उफान पर, रपट पर 8 फीट पानी है, जिससे उन्हैल-आलोट मार्ग अवरुद्ध हो गया तथा राजस्थान के सरवर- कुमठिया के मध्य बहने वाली छोटी कालीसिंध नदी भी शुक्रवार सुबह से उफान पर जिससे डग-उन्हैल मार्ग अवरुद्ध हो गया, शुक्रवार शाम समाचार लिखे जाने तक भी दोनों मार्ग अवरुद्ध हैं। क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से ही कस्बे में जोरदार बारिश हो रही है, कस्बे में स्थित तालाब भी हुवा लबालब। जोरदार बारिश होने से उन्हेंल कस्बे की सड़कों व बस स्टेण्ड पर करीब 4 फ़ीट तक पानी बह रहा है। दूसरी और शिप्रा नदी की रपट पर पानी होने से नागेश्वर तीर्थ आने वाले यात्रियों को लक्ष्मीपुरा वाया भोजाखेड़ी होकर नागेश्वर तीर्थ आना पड़ रहा है उन्हें भी 10 किलोमीटर अधिक चक्कर काट कर तीर्थ स्थल पर आना पड़ रहा है । रावतपुरा नदी की रपट पर पानी होने से चौमहला, रावतपुरा मार्ग बंद रहा ।

परेशान हो रहे यात्रियों के लिए सरपंच व शिव मण्डल कार्यकर्ताओं ने की खाने व अल्पाहार की व्यवस्था

रेलवे स्टेशन पर खड़ी यात्री गाडियो  में यात्रियो की परेशानी देखते हुए चौमहला सरपंच प्रदीप डोसी, शिव मण्डल कार्यकर्ताओ  व अन्य समाजसेवियो ने हजारो यात्रियो के लिए खाने व अल्पाहार का प्रबध किया तथा यात्रियो को डिब्बो में जाकर खाना व अन्य खाद्य सामगी वितरित की। रेलवे की स्पेशल  टीम चौमहला पहुँची तथा राहत कार्य शुरू किया, करीब 5 घण्टे बाद आवागमन शुरू हो सका । रेलवे स्टाफ क्वाटरों में भी करीब 1 फिट पानी भरा गया जिससे कर्मचारियों को काफी परेशानी हुई ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top