You are here
Home > राजस्थान > भाजपा महामंत्री हेमंत मीणा ने दलित समाज की बहिनों को दिया रक्षा का वचन

भाजपा महामंत्री हेमंत मीणा ने दलित समाज की बहिनों को दिया रक्षा का वचन

प्रतापगढ़ । प्रतापगढ शहर के वाटर वर्क्स रोड़ पर स्थित अमरनाथ महादेव मंदिर पर मंगलवार को भाजपा के लोकप्रिय महामंत्री हेमन्त मीणा उर्फ भैंया ने वाल्मिकी समाज की बहनों के बीच पहुंचकर उन्हे रक्षासुत्र बांधकर उनकी रक्षा का वचन दिया और उन्होने सभी बहनों से सुत्र बंधवाते हुए कहा कि तुम्हारा यह भाई तुम्हारे लिए हमेशा किसी भी कार्य के लिए तैयार है, तुम सिर्फ मुझे अपना भाई समझकर आवाज लगाना मैं जहां भी रहॅॅूगा वहां से चला आकर आपकी हर समस्या का समाधान करूंगा । इस प्रकार की बात कहकर सभी दलित बहनों का मन मौह लिया ।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए वाल्मिकी समाज के दिनेश बाहेती भाजपा युवा मोर्चां उपाध्यक्ष ने बताया कि आज वाटरवर्क्स रोड हरिजन बस्ती में भाजपा जिला महामंत्री हेमन्त मीणा अपने दल के अन्य सदस्यों को साथ लेकर अचानक वाल्मिकी समाज के अमरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे जहां उन्होने वाल्मिकी समाज की समस्त माताएं एवं बहनों से रक्षासुत्र बांधवाकर व फिर उन्हे रक्षासुत्र बांधकर आश्वस्त किया कि वे सदैव अपनी बहनों की रक्षा करेगें एवं उनके हर सुख दुख मे उनके भागीदारी रहेगे, साथ ही इस पिछडे़ समाज के उद्धार हेतु कई कार्य करवाने का प्रयास भी करूंगा इसके लिए भी आश्वस्त करते हुए सामुदायिक भवन एवं अमरनाथ महादेव मंदिर के विकास हेतु कार्य करने का भरोसा दिलाया ।

रक्षासुत्र बंधवाने के पश्चात वाल्मिकी समाज के पटेल भागीरथ रॉयल, युवा अध्यक्ष विजय रॉयल द्वारा हेमन्त मीणा को साफा बंधवाकर उन्हे श्रीफल भेट किया। हेमन्त मीणा के साथ ही दल के अन्य सदस्य युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित जैन, नगर अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी, पार्षदगण रितेष सोमानी,  थमीष मोदी, बंशीलाल जटिया, अरूण छोरिया, जीवन आंजना, भगवतीलाल टेलर, हार्दिक छोरिया को भी दलित बहनों ने रक्षासुत्र बांधकर रक्षा का वचन लिया। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिकारियों के साथ ही वाल्मिकी समाज के बसन्त तेजस्वी, हरिओम बाहेती, ऋषी घारू, महेश चैहान, रामस्वरूप रॉयल, भारत रॉयल, विकास बाहेती, प्रेमबाई, कैलाश बाई,  कलाबाई, बसन्तीबाई, सरिताबाई, लाड़कुंवर बाई, विद्याबाई, बेबी, ज्योति, मधु, संगीता, जुगनु, जयकुंवर, संदीप, राकेश, लोकेन्द्र, जितेन्द्र, पवन, कपिल, बंटी, सोनु, विनोद, राजेन्द्र, दिलिप तेजस्वी, जीवन, विक्की, मनोज, अजय, गब्बर आदि मौजुद थे । रक्षासुत्र कार्यक्रम के पश्चात मीणा द्वारा पौधारोपण का कार्य भी किया गया उक्त आयोजित कार्यक्रम का आभार प्रदशन प्रेमबाई सरसिया द्वारा किया गया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top