You are here
Home > राज्य और शहर > 8 माह से तैयार है 1 करोड़ 94 लाख का छात्रावास भवन, नहीं हुआ लोकार्पण

8 माह से तैयार है 1 करोड़ 94 लाख का छात्रावास भवन, नहीं हुआ लोकार्पण

मंदसौर/भानपुरा । भानपुरा में अनुसुचित जनजाति छात्रावास भवन लागत 1 करोड़ 94 लाख बनकर लगभग 8 माह से तैयार हैं, पर लोकार्पण के अभाव में भवन पर ताले जड़ें है और इस छात्रावास में रहने वाली छात्राए इसी परिसर में पहले से बने दो छात्रावासों में रहने को मजबुर हैं । लोकार्पण के बाद इसमें 40 अजजा वर्ग की छात्राएं रहेगी। अभी जिन छात्रावासों में छात्राएं रह रही हैं, उनमे एक क्षतिग्रस्‍त हैं व संख्‍या के हिसाब से भी छोटा हैं।

छात्रावास अधीक्षिका सुशिला गुप्‍ता ने भी स्‍वीकार किया एक-एक छात्रावास का कुछ हिस्‍सा क्षतिग्रस्‍त हैं और संख्‍या के हिसाब से भी छोटे हैं । नया छात्रावास लोकापित हो जाये तो समस्‍या हल हो जायेगी। सहायक यंत्री पीआईयु जो निर्माण एजेन्‍सी थी के भूरिया ने स्‍वीकार किया भवन बनकर तैयार हैं, शीघ्र ही विधायक से बात कर इसका विधिवत लोकार्पण कराया जायेगा।

विधायक चन्‍दरसिंह सिसौदिया ने कहा कि छात्रावास के निर्माण में कुछ कमिया हैं, दरवाजे खिड़कीया ठीक नहीं हैं, ठेकेदार को इन्‍हें ठीक करने की बोला हैं, मैंने स्‍वयं भवन का निरीक्षण किया हैं, कमिया देखी हैं, इनके ठीक होते ही लोकार्पण कराया जाएगा। ठेकेदार दीपक यादव ने कहा कि टेण्‍डर के हिसाब से नियमानुसार छात्रावास भवन का निर्माण किया गया हैं। 8 माह से भवन बनकर तैयार हैं, खाली पड़े भवन व रख रखाव के अभाव में कलर खराब हो गया और फिर भी जो कमी हैं, उसे ठीक कर दिया गया है। मैंने विधायक उच्‍च अधिकारियों को सूचित किया हैं, कि भवन जल्‍द से जल्‍द लोकार्पित हो ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top